Many questions raised : टनकपुर में करंट से दिव्यांग महिला की मौत, सिस्टम की चुप्पी ने उठाए कई सवाल

टनकपुर हाईवे:- पर Electric Shock से एक बूढ़ी दिव्यांग औरत तड़प-तड़प कर मर गई- उसकी चीखें सड़क किनारे के खंभों से टकराईं, लेकिन सत्ता के खंभों ने कान बंद कर लिए। राज्यमंत्री के दफ्तर के बाहर बैठी इस बेचारी ने कभी सोचा भी न होगा कि जिस ट्रांसफार्मर की लापरवाही से वो रोज़ गुजरती है, एक दिन वही उसकी रोटी भी निगलेगा और उसकी सांस भी।
ऊपर से मजाक ये कि मौत के बाद फाइलों में सच का पोस्टमार्टम शुरू हुआ – और अफसरों ने अपनी गलती पर सफेदी पोत दी! मंत्री जी ने राखी बंधवाई, फोटो खिंचवाई, मगर अब जब बहन की लाश करंट से सुलग गई तो जुबान सिल क्यों गई? कोई मुआवजा? कोई सख्त जांच? कोई कार्रवाई? कुछ भी नहीं! ये चुप्पी किसकी रखवाली कर रही है -सिस्टम की, वोट बैंक की या खुद मंत्री जी की
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)