Meeting concluded : सांसद कुंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) बैठक सम्पन्न

उद्घाटन और पिछली बैठक की समीक्षा
- आज विकास भवन सभागार में सांसद लोकसभा क्षेत्र अमरोहा श्री कुंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम ने प्रस्तावित योजनाओं तथा पिछली बैठक की अनुपालन रिपोर्ट सांसद जी को प्रस्तुत की।
वरिष्ठ योजनाओं की व्यापक समीक्षा
- समारोह के दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अमृत योजना और अन्य योजनाओं की वर्तमान स्थिति का विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद ने निर्देश दिए कि सभी योजनाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएँ और लोकार्पण व शिलान्यास से पूर्व जनपदीय प्रतिनिधियों को अवश्य सूचित किया जाए।
लाभार्थी जागरूकता एवं बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित करें
- सांसद ने अधिकारियों को लाभार्थी-केन्द्रित योजनाओं में कैंप लगाकर आम जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन परियोजना एवं पाइपलाइन कार्यों से प्रभावित सड़कों की मरम्मत एवं बंद टंकियों को पूरा करने की आवश्यक कार्रवाई कराने हेतु अधिशासी अभियंता जल विभाग को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा, किसान कॉल सेंटर टोल-फ्री नंबर को ब्लॉक एवं तहसीलों में व्यापक रूप से प्रचारित करने हेतु कृषि विभाग को निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं ग्रामीण बुनियादी सेवाएँ सुनिश्चित करें
- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पिंक शौचालय निर्माण एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कराने हेतु सांसद ने अधिशासी अधिकारी हापुड़/पिलखुवा को निर्देश दिया। साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सीएमओ की समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया गया।
समन्वय, उत्तरदायित्व एवं जनसुनवाई का संकल्प
- जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे शासन-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें और जनसुनवाई में समय देकर शिकायतों का समाधान करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, माननीय विधायक विजयपाल आढ़ती, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, विधायक धर्मेश सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)