Meeting Conference : शीर्ष पदाधिकारियों की बिजली विभाग के दो मुख्य अभियंताओं के साथ एक बैठक कॉन्फ्रेंस ?

Meeting Conference : शीर्ष पदाधिकारियों की बिजली विभाग के दो मुख्य अभियंताओं के साथ एक बैठक कॉन्फ्रेंस ?

Meeting Conference : शीर्ष पदाधिकारियों की बिजली विभाग के दो मुख्य अभियंताओं के साथ एक बैठक कॉन्फ्रेंस ?
Meeting Conference : शीर्ष पदाधिकारियों की बिजली विभाग के दो मुख्य अभियंताओं के साथ एक बैठक कॉन्फ्रेंस ?

एनर्जी ऑडिट के नाम पर मल्टीपल कनेक्शन नहीं लगने देंगे- कर्नल टीपी त्यागी

  • गाजियाबाद:- सोमवार को फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों की बिजली विभाग के दो मुख्य अभियंताओं के साथ एक बैठक कॉन्फ्रेंस हॉल,मुख्य अभियंता बिजली विभाग राज नगर में आयोजित की गई। बैठक में फेडरेशन ने एनर्जी ऑडिट के नाम पर मल्टीपल कनेक्शन का विरोध किया गया। फ्लैट ओनर फेडरेशन और आर डब्लू ए फेडरेशन के चेयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा प्रत्येक सोसाइटी मे ऐनर्जी ऑडिट कराया जाएगा। जहां बिजली की प्रति यूनिट की दर से थोड़ा भी अधिक लिया जाता है उन पर जुर्माना किया जाएगा। दो बार जुर्माना करने के बाद वहाँ 51% फ्लेट ओनर्स के मना करने के बावजूद मल्टीपल कनेक्शन लगा दिया जाएगा। कर्नल त्यागी ने कहा कि यह किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा क्योंकि ऊंची इमारतों में एक से अधिक कनेक्शन से सुरक्षा संबंधी चिंताएँ, मीटर रीडरों की आवाजाही, बिजली विभाग के विभिन्न सरकारी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण, तत्काल पता लगाए बिना पड़ोसी फ्लैट से कनेक्शन लेना, अतिरिक्त बुनियादी ढाँचा आदि जैसी समस्याएँ खड़ी हो जाएंगी। बड़ी संख्या में फ्लैट मालिक ऐसे हैं जो रखरखाव शुल्क का भुगतान करने से बचते हैं और उनमें से कुछ दादागिरी के बहाने रखरखाव शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं। यह यूपी अपार्टमेंट अधिनियम द्वारा पहले से ही उत्पन्न भ्रम को और बढ़ाने के बराबर होगा।
Meeting Conference : शीर्ष पदाधिकारियों की बिजली विभाग के दो मुख्य अभियंताओं के साथ एक बैठक कॉन्फ्रेंस ?
Meeting Conference : शीर्ष पदाधिकारियों की बिजली विभाग के दो मुख्य अभियंताओं के साथ एक बैठक कॉन्फ्रेंस ?
  • फेडरेशन के उपाध्यक्ष एम एल वर्मा, महासचिव मुकेश अग्रवाल, अतुल जैन, पुनीत गुप्ता, कैप्टन गोपाल, मनोज अग्रवाल, चंद्र मोहन वेद ने अपने-अपने शब्दो मे कहा की बिजली विभाग पहले पावर फैक्टर बढ़ाए, शंट केपेसिटर का इस्तेमाल करें, जोड़ो की संख्या कम करें, कंडेक्टर का साइज बढ़ाए यानि ट्रांसमीशन और डिस्ट्रिब्यूशन का लॉस कम करें। बैठक में सर्वसमिति से मुख्य अभियंता जोन-1 के अशोक सुंदरम , मुख्य अभियंता जोन 2 के नरेश भारती , मुख्य अभियंता जोन 3 के दीपक अग्रवाल , तीन सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर , तीन अभिशासी अभियंता और गाजियाबाद की सिविल सोसाइटी ने ये निर्णय लिया कि लोकल फाल्ट्स के लिए केवल सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और शाम को 6 बजे से 6.30 बजे तक शटडाउन लिया जा सकेगा। बिजली खपत की ऑडिट न करने के लिए आयोग को लिखा जाएगा। जब तक ये बदलाव होता है तब तक यूपी अपार्टमेंट बाइलॉज़ की धारा 48 के अंतर्गत सोसाइटियों से कहा जाएगा की वो शपथ पत्र पर लिखकर दे की जिस रेट पर उन्हे बिजली मिल रही है केवल उतना ही वो फ्लेट ऑनर्स से चार्ज कर रहे है। इस अवसर पर गाजियाबाद के सभी जोन के प्रतिनिधियो संध्या त्यागी , अंशु त्यागी ,अवदेश कुमार , इमरान खान , सुनील कुमार , विवेक सिंह , स्पर्श आर्या , अनीता श्रीवास्तव , हरमिड सिंह , डा राजीव श्रीवास्तव , शरद सिंघल , कैप्टन गोपाल सिंह , वेद वर्मा ने एक स्वर मे कहा की सोसाइटियों मे ऐनेर्जी ओडिट कराना मल्टीपल कनेकशन लगाने के लिए एक बहाना है क्योंकि इससे बिजली विभाग को अकूत धन की प्राप्ति होने वाली है और हम इसका विरोध करते है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *