Mixed with poison and fed : गढ़वा जिले में पत्नी ने पति को मुर्गे में जहर मिलाकर खिला दिया ?

‘मुझे पति पसंद नहीं’… पत्नी ने जहर मंगाया, खाने में मिलाकर दे दिया; 30 दिन पहले हुई थी शादी

Mixed with poison and fed : गढ़वा जिले में पत्नी ने पति को मुर्गे में जहर मिलाकर खिला दिया ?
Mixed with poison and fed : गढ़वा जिले में पत्नी ने पति को मुर्गे में जहर मिलाकर खिला दिया ?

झारखंड के गढ़वा जिले में एक नवविवाहित महिला ने शादी के महज 30 दिन बाद ही अपने पति को जहर देकर मार डाला. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

गढ़वा जिले में पत्नी ने पति को मुर्गे में जहर मिलाकर खिला दिया और मार दिया। सोनी देवी अपने गांव के ही प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी। लेकिन पति को दोनों के बारे में पता चला गया। ऐसे में सोनी ने जानबूझकर पति की पसंदीदा चिकन कड़ी बनाई और उसमें कीटनाशक की दवाई मिला दी। जिसे खाकर पति तड़प तड़प कर मर गया और सोनी प्रेमी के साथ भागने हीं वाली थी की मां ने शोर मचाकर मोहल्ले वालों को एकत्रित कर लिया और फिर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

झारखंड के गढ़वा जिले से राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने शादी के महज 30 दिनों के बाद ही पति को जहर देकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना से हर कोई हैरान है

गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बाहोकुंदर गांव में रहने वाले बुधनाथ सिंह की शादी 11 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के एक गांव में रहने वाली सुनीता देवी हुई थी. सुनीता को बुधनाथ बिल्कुल पसंद नहीं था कि वह उससे नफरत करती थी, इसलिए शादी होने के एक हफ्ते बाद ही सुनीता अपने मायके लौट गई. पति और ससुराल वालों के बुलाने पर भी सुनीता अपने ससुराल आने को तैयार नहीं थी. इस बात को लेकर गांव में पंचायत भी हुई.

पत्नी ने पति मंगाया ‘जहर’

15 जून को बुधनाथ अपने ससुराल पहुंच गया. यहां काफी मान मनौव्वल के बाद वह अपनी पत्नी सुनीता को लेकर वापस अपने गांव बाहोंकुदर लौट गया. हालांकि, इस दौरान उसे यह बिल्कुल भी मालूम नहीं था कि वह अपने पत्नी नहीं बल्कि अपनी मौत को लेकर घर लौटा है. ससुराल लौटते ही सुनीता ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया था. साजिश के तहत सुनीता ने अपने पति को शहर भेजकर पेड़ पौधों में छिड़कने वाली कीटनाशक (जहर ) दवा लाने के बाजार भेज दिया.

रात के खाने में मिलाई थी कीटनाशक दवा

पति अपनी पत्नी से बिना कोई सवाल किए ही कीटनाशक दवा लेकर आ गया था. इसके बाद मौका मिलते ही पत्नी ने पति के रात के खाने में कीटनाशक (जहर) दवा मिला दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह जब मां अपने बेटों के जागने पहुंची तो उसने देखा कि बेटा मरा हुआ पड़ा है. बेटे की मौत की सूचना होते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई. गांव में कोहराम सा मच गया. गांव वालों ने हत्या की आरोपी बहू को बंधक बनाते हुए तुरंत घटना की सूचना रंका थाना पुलिस को दी.

नवविवाहित अरेस्ट

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही नवविवाहित सुनीता देवी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *