Mode of service : रक्तदान, शहीदों को श्रद्धांजलि व मानवता सेवा का माध्यम

कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान मानवता
- की सेवा के साथ ही, शहीदों को श्रद्धांजलि देने का भी एक माध्यम-जिलाधिकारी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीदों की याद में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक मे अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया, और रक्तदान करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाया व शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कारगिल विजय पर बलिदान देने वाले सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि अगर देश सेवा का जुनून है तो यह आवश्यक नहीं की युवा सेना में जाकर ही फर्ज निभाए इसके अलावा और भी कई ऐसे मार्ग हैं जिनके माध्यम से यह कर्तव्य निभाया जा सकता है। लोगों में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां है जिन्हें जागरूकता लाकर दूर करने की आवश्यकता है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है।
- कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान मानवता की सेवा के साथ ही, शहीदों को श्रद्धांजलि देने का भी एक माध्यम है। जिलाधिकारी ने कहा कि वीर शहीदों को नमन करने के लिए और इसकी स्मृतियों को ताज़ा करने के लिए लहू देश के लिए अभियान एक उत्कृष्ट तरीका है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान करने वाले लोगो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब जौनपुर के अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डॉ अर्पित सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार, योगेश साहू, एच के कुशवाहा, अरूण सिंह, ईच्छा राय, चन्द्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)