Modi-Yogi: अयोध्या में मोदी-योगी की तारीफ पर दिया तीन तलाक
- अयोध्या/ बहराइच- बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी एक महिला को अयोध्या में हुए विकास कार्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना भारी पड़ गया। तारीफ सुनकर गुस्साए पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। यही नहीं उसके चेहरे को चूल्हे पर पक रही दाल फेंक कर झुलसा दिया।
- अयोध्या कोतवाली व जरवल रोड कोतवाली पर शिकायत दर्ज कराने के लिए गुहार लगा कर थक चुकी महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद भेजा। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- बहराइच के जरवलरोड थाने के मोहल्ला सराय निवासी मोहम्मद शरीफ की पुत्री मरियम का निकाह 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा निवासी अरशद पुत्र इस्लाम से हुआ था। शादी के बाद अयोध्या आई मरियम जब शहर घूमने निकली तो उसे यहां का बदला नजारा बेहद पसंद आया। मरियम ने इसके लिए मोदी और योगी सरकार के काम की तारीफ कर दी लेकिन यह बात उसके शौहर अरशद को नागवार गुजरी।
Modi-Yogi: अयोध्या में मोदी-योगी की तारीफ पर दिया तीन तलाक
- मरियम ने बताया कि रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के बाद जब दोबारा ससुराल आई तो अरशद ने पांच अगस्त को मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इतना कहकर उसने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। यही नहीं सास, ननद व देवर के ललकारने पर मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की साथ में चूल्हे पर रखी खौलती दाल मेरे चेहरे पर फेंक दी। उसकी चीख सुनकर कुछ लोगों ने उसे घर से बाहर निकाला। उसके परिजनों से सम्पर्क किया। इसके बाद वह बहराइच आई और अपना इलाज कराया।
- हत्या की धमकी देकर हलाला के दबाव का आरोप मरियम ने 18 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में बताया कि उस दिन मेरा गला दबाकर मेरी हत्या की कोशिश की गई। मैं बेहोश हो गई। किसी तरह से पड़ोसियों की मदद से जान बचा पाई। मरियम का यह भी आरोप है कि मेरे पति का एक रिश्तेदार उसे फोन करके हलाला करवा के कुछ पैसे का इंतजाम करने का दबाव बना रहा है। उसका यह भी आरोप है कि रिश्तेदार ऐसा न करने पर उसकी हत्या हो जाने की बात भी कह रहा है।
Modi-Yogi: अयोध्या में मोदी-योगी की तारीफ पर दिया तीन तलाक
- अयोध्या से बहराइच तक दौड़ाती रही पुलिस मरियम के मुताबिक वह जरवलरोड थाने गई तो उसे अयोध्या जाने को कहा गया। परिजन उसे अयोध्या की नगर कोतवाली ले गए, तो जरवलरोड जाने को कहा गया। पीड़िता ने 18 अगस्त को मुख्यमंत्री को आईजीआरएस से अपनी शिकायत भेजी। मामला चर्चा में आने के बाद जरवलरोड पुलिस ने परिजनों को एफआईआर के लिए तहरीर लाने को हरी झंडी मिली। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल के लिए उसे मुस्तफाबाद सीएचसी भेजा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुंवर रितेश ने इसकी पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। जरवलरोड प्रभारी निरीक्षक बृजराज प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।