अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Muradnagar: शादी में ALTO गाड़ी दी और स्कार्पियो गाड़ी तथा दस लाख रुपए की मांग ?
- मुरादनगर के अबुपुर मे एक बिबाहित कि उनके सुसराल बोलो ने फासी लगा कर मुत्यु कर दी चचलं की शादी 04/12/2022 को अबुपुर निवासी विशान्त उफॆ मोनी के साथ हुई चचलं भाई नबीन का कहना है की मेरी बहन चंचल की शादी दिनांक 04/12/2022 को ग्राम अबुपुर निवासी निशांत उर्फ़ मोनी पुत्र श्री विजयपाल के साथ हुई थी | हमने अपनी छमता से बढकर दान दहेज़ दिया था शादी के बाद से ही चंचल के ससुराल वाले निशांत उर्फ़सोनी पुत्र अबुपुर, विजयपाल विजयपाल निवासी अबुपुर विशान्त उर्फ़ जोनी पुत्र श्री विजयपाल निवासी पुत्र स्वर्गीय मिट्ठन लाल निवासी अबुपुर, शीतल पत्नी विशान्त उर्फ़ जोनी निवासी अबुपुर तथा राजेश पत्नी श्री विजयपाल निवासी अबुपुर दिए गए दान दहेज़ खुश नही थे हमने शादी में ALTO गाड़ी दी थी ये लोग स्कार्पियो गाड़ी तथा दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे | https://andekhikhabar.com/new-delhi-3/
Muradnagar: शादी में ALTO गाड़ी दी और स्कार्पियो गाड़ी तथा दस लाख रुपए की मांग ?
- कई बार हम अपने ताऊ जी और अपने मामाओ को साथ लेकर अबुपुर आये कुछ दिन के लिये मामला शांत हो गया. कल दिनांक 15/09/2024 को में चंचल के पास अबुपुर आया तो ससुराल वालो ने स्कार्पियो गाड़ी तथा दस लाख रुपए नगद जल्द से जल्द देने को कहा | मैने उनसे कहा की ये इतनी जल्दी करना संभव नही ़हे मेरे पिता जी का देहांत चंचल की शादी से पहले ही हो गया था तो मैने उन्हें बताया की मम्मी और भईया से बात करके जल्दी ही कुछ करेगे जब मै अबुपुर से अपने घर के लिये वापस चलने लगा तो तो चंचल ने कहा भईया मुझे यहा से ले चलो नही तो ये लोग मुझे मार देगे मैने अपनी बहन के समझाया की ऐसा कुछ नही होगा | शाम को मै अपने घर वापस चला गया और घर जाकर ये बात अपने परिजनों को बताई | आज सुबह दिनांक 16/09/2024 को मेरी मम्मी ने चंचल को फ़ोन नंबर 7579971205 से चंचल के फ़ोन नंबर इतने से 8171636883 पर फ़ोन किया तो चंचल चीख चीख के कह रही थी कि मम्मी तुम ताऊ जी और मामाओ आदि को लेकर आ जाओ नही तो ये लोग मुझे मार देगे | इसके बाद चंचल के फ़ोन पर छीना झपटी होने लगी और फ़ोन काट दिया गया | https://www.moneycontrol.com/news/trends/pakistani-woman-faces-backlash-for-post-praising-groom-who-took-alto-instead-of-luxury-car-to-wedding-12081441.html
Muradnagar: शादी में ALTO गाड़ी दी और स्कार्पियो गाड़ी तथा दस लाख रुपए की मांग ?
- आज सुबह दिनांक 16/09/2024 को चंचल के ससुर का फ़ोन आया की तुम्हारी लड़की ने फांशी लगा ली है जल्द ही आ जाओ | अबुपुर में हमारी बुआ रहती है । इन लोगो ने उनको भी सुचना नही दी । पुलिस को भी नही बुलाया इन लोगो ने लड़की को मार कर पंखे से लटका दिया और उसको पंखे से उतार ने की विडियो बनाई पुलिस की गेर मोजुदगी में | जब हमने विडियो देखी तो पंखे से उतार ने से पहले लड़की के दोनों पैर मुड़े हुए थे और दोनों पैरों के तलबे पूरी तरह से बेड से छू रहे थे अत: चंचल की हत्या कर सबको पंखे से लटका दिया गया सुबह हमारे पास फोन आया कि चला ने फासी लगा ली हमने बहा जा कर देखा तो हमारी बहन मर चुकी थी हमने इसकी रिपोर्ट निबाडी थाने में दे दिया गयी जिसके आधार पर पुलिस ने लडके बालो को थाने ले आइ