Murder of mother : बदायूं में दरोगा की मां की हत्या का आरोपी एनकाउंटर से भागा, 9 घंटे बाद पकड़ा

बदायूं में दरोगा की मां की हत्या का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।
- जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए उसे भर्ती करवाया गया था। हालांकि, पुलिस ने 9 घंटे बाद ही उसको जिला अस्पताल से 6 किलोमीटर दूर शेखूपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, 15 अगस्त की रात एनकाउंटर में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 सिपाहियों को तैनात किया गया था। दोनों पुलिसकर्मी बदमाश की हथकड़ी उसके बेड से बांधकर बगल के बेड पर सो गए। रात में बदमाश हथकड़ी से हाथ निकालकर अस्पताल की करीब 6 फीट ऊंची बाउंड्री फांदकर भाग गया। रविवार सुबह 5.30 बजे सिपाहियों की आंख खुली तो उन्हें बदमाश नहीं दिखा। सिपाहियों ने अफसरों को इसकी सूचना दी। इसके बाद ASP बृजेश कुमार सिंह ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। दोनों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर हिरासत में ले लिया गया।
पूरा घटनाक्रम जानिए
- इस्लामनगर थाना के मौसमपुर गांव में 11 अगस्त की देर रात बदमाशों ने रातरानी (65) की गला रेतकर हत्या कर दी। वे हापुड़ के बहादुरगढ़ चौकी पर तैनात दरोगा मनवीर सिंह की मां थीं। रातरानी घर में अकेली रहती थीं। मंगलवार सुबह काफी देर तक नहीं दिखीं तो पड़ोस में रहने वाले भतीजा रामकिशोर छत फांदकर घर के अंदर गया। खाट के नीचे फर्श पर रातरानी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उनके शरीर से कानों के कुंडल, नाक की लौंग, गले की ताबीज और पैरों की पायल समेत सभी जेवर गायब थे। मृतका के बेटे मानवीर सिंह और भतीजे रामकिशोर ने पड़ोस में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र पर ही हत्या और लूट का शक जताया था, जो घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने शुक्रवार रात को मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र के बाएं पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। शुक्रवार रात ही रुदायन सीएचसी में उसका मेडिकल कराया गया।
जेल से एक्सरे कराने के लिए लाए थे
- रुदायन सीएचसी से मेडिकल के बाद आरोपी को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद जेल भेज दिया गया था। शनिवार शाम 7:30 बजे हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और कॉन्स्टेबल कुशहर की सुरक्षा में धीरेंद्र को एक्सरे कराने के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। देर से पहुंचने के कारण रविवार को एक्सरे करने की बात कही गई। इसके बाद आरोपी को आर्थो वॉर्ड के बेड नंबर-15 पर भर्ती कर दिया गया था।
हथकड़ी लगाकर बगल के बेड पर सो गए सिपाही
- आरोपी धीरेंद्र को बेड से हथकड़ी से बांधकर दोनों सिपाही बगल के बेड पर रात 11:30 बजे सो गए थे। इसके बाद आरोपी ने रात में किसी तरह हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया। अस्पताल की 6 फिट की बाउंड्री वॉल को फांदकर फरार हो गया।
पैर में गोली, फिर कैसे फांदा 6 फिट की दीवार
- सुबह 5:30 बजे दोनों सिपाहियों की आंख खुली तो धीरेंद्र बेड पर नहीं मिला। उन्होंने शौचालय से लेकर पूरे अस्पताल में खोजबीन की। इसके बाद अफसरों को सूचना दी। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह समेत अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। बाउंड्री वॉल की जांच की गई। पुलिस को अभिरक्षा में लगाए गए दोनों सिपाहियों की भूमिका पर शक है, क्योंकि आरोपी के पैर में गोली लगी थी, ऐसे में 6 फीट की दीवार फांदना मुश्किल था।
एसओजी और 3 थानों की पुलिस ने 8 घंटे में दबोचा
- जिला अस्पताल पहुंचने पर एसएसपी ने हेड कॉन्स्टेबल धीरेंद्र और सिपाही कुशहर की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने बताया- फरार हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई थी। एसओजी और तीन थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया था। टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।
ई-रिक्शा चालक ने फ्री में छोड़ा था रेलवे स्टेशन
- बकौल पुलिस- पकड़े जाने के बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र ने बताया- सुबह 5:30 बजे अस्पताल की दीवार फांदने के बाद वह बाहर आया। बाहर एक ई-रिक्शा चालक को उसने कहा- मुझे स्टेशन जाना है, पर मेरे पास पैसे नहीं हैं। ई-रिक्शा चालक ने मरीज समझकर उसे बैठा लिया और फ्री में शेखूपुर रेलवे स्टेशन छोड़ दिया।
सीसीटीवी से पकड़ में आया
- एसएसपी ने बताया- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कंट्रोल रूम से शहर के सभी सीसीटीवी वॉच किये जा रहे थे। इसी दौरान अस्पताल के बाहर के एक सीसीटीवी में आरोपी को एक ई-रिक्शे में बैठकर जाते देखा गया। इसके बाद उसे शेखूपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ई-रिक्शे से उतरते देखा गया। रेलवे पुलिस की मदद से आरोपी को स्टेशन पर ही घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।
लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर निलंबित
- मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर इस्लामनगर विशाल प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर की लापरवाही मानी है। वजह थी कि आरोपी को गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था और वहां से उसे जेल भेजा गया था। जबकि जेल प्रशासन ने गोली लगने की एक्सरे रिपोर्ट के अभाव में आरोपी को वापस जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जांच में यह सामने आया कि इस्लामनगर थाना पुलिस ने आरोपी का कल एक्सरे कराया था। इसके बाद बिना रिपोर्ट लिए कोर्ट में पेश करने ले गई। अस्पताल में यह लिखकर दे दिया कि अपनी जिम्मेदारी पर ले जा रहे हैं। मामला इंस्पेक्टर के स्तर से एसएसपी को जानकारी में नहीं दिया गया था।
कांग्रेस का ट्वीट- आखिर ये कौन-सी “जादुई गोली” है?
- वहीं यूपी कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा- बदायूं में दरोगा की मां की हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर जिला अस्पताल से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने का दावा करने वाली पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये कौन-सी “जादुई गोली” है, जिसके लगने पर अपराधी घायल होने के बजाय अस्पताल से भागकर ‘रनर’ बन जाता है? साफ है कि सरकार और पुलिस मिलकर अपराधियों को बचाने और जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए फर्जी मुठभेड़ों का खेल खेल रही है। भाजपा सरकार की कथित ‘ठोको नीति’ अब पूरी तरह ‘अपराधी छोड़ो नीति’ में बदल चुकी है। बदायूं में दरोगा की मां की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घर में खाट पर खून से लथपथ शव मिला। बदमाशों ने हत्या के बाद शरीर से जेवर उतार लिए। ग्रामीणों ने सुबह खून से लथपथ शव देखा। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। महिला गांव में अकेली रहती थी। बेटा हापुड़ में दरोगा के पद पर तैनात है। पत्नी के साथ वहीं रहता है। घटना की सूचना पर वह घर पहुंचा। मृतका की पहचान रातरानी (65) के रूप में हुई है। घटना सोमवार देर रात इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव की है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता