Murder revealed : एसएसपी संजय वर्मा के निर्देशन में मंसूरपुर पुलिस ने घंटों में हत्या का खुलासा किया

- एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में मात्र कुछ घँटों में ही मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री व निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक बालिस्टर त्यागी ने हत्या की घटना का खुलासा कर हत्यारों को किया बेनकाब
मुजफ्फरनगर:- एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री व निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक बालिस्टर त्यागी ने हत्या की घटना का खुलासा किया जिनका अनावरण असंभव लग रहा था लेकिन टीम वर्क ने इस हत्या की वारदात का खुलासा मात्र कुछ घँटों में कर अपने अफसरों की वाहवाही बटोरी हैं तथा मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री व उनकी टीम लगातार घटनाओं से पर्दा उठाते हुए अपराधियों को जेल की हवा खाने पर विवश किया और वही सुभाष अत्री के एक के बाद एक गुड वर्क ने सुभाष अत्री व उनकी टीम की कार्यप्रणाली में चार चांद लगा दिए हैं।कप्तान संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में मात्र कुछ घँटों में ही मंसूरपुर थानाप्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री व निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक बालिस्टर त्यागी व उनकी इम ने आज हत्या के एक अभियोग का मात्र 48 घंटे में सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया तथा जिसमे 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया व अभियुक्तगण के कब्जे एवं उनकी निशांदेही से आलाकत्ल चाकू तथा 02 मोबाईल फोन भी बरामद किये है।बताया जा रहा हैं
कि अभियुक्तगणो के द्वारा प्रेम प्रसंग मे की गयी थी युवक की हत्या।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली एवं थाना प्रभारी मन्सूरपुर सुभाष अत्री के कुशल नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 21.07.2025 को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के अन्तर्गत गुरूकुल स्कूल के पास बन्द पडे शराब ठेके की पीछे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना थाना मन्सूरपुर पुलिस को प्राप्त हुई । सूचना पर थाना मन्सूरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, युवक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। मृतक की पहचान अनुज पुत्र विनोद निवासी ग्राम खानुपुर थाना मन्सूरपुर के रूप में हुई।
थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 212/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना मन्सूरपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 23.07.2025 को 03 अभियुक्तगण को एनएच-58 पर शाहपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया।
थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल चाकू तथा 02 मोबाईल फोन बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम अक्षय पुत्र सेन्सरपाल उर्फ भूधर निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर व अमन पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर व दीपक पुत्र सहेन्द्र निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर व 02 बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए अभियुक्त गणों से मंसूरपुर पुलिस ने एक चाकू आलाकत्ल व 02 मोबाईल फोन भी बरामद किए हैं।पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरा एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा मेरे फोन में किशोरी के फोटो थे। मृतक अनुज मेरा दोस्त था।
एक दिन अनुज ने मेरे फोन में से मेरी प्रेमिका के फोटो की अपने फोन में वीडियो बना ली तथा मेरी प्रेमिका का नंबर भी ले लिया तथा उससे बात कर मिलने का दबाव बनाने लगा। मेरी प्रेमिका ने सारी बात मुझे बताई तो मैने अनुज से ऐसा करने से मना किया परन्तु वह फिर भी मेरी प्रेमिका पर फोन व मैसेज कर मिलने के लिये दबाव बनाता रहा। मैंने अनुज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई तथा अपनी प्रेमिका से कहा कि तुम अनुज को फोन कर कांवड देखने के बहाने से हाईवे पर बुला लो वहां मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में लेजाकर उसे ठिकाने लगा देंगे।
दिनांक 20.07.2025 की रात्रि को मेरी प्रेमिका ने कांवड देखने के बहाने से अनुज को फोन करके बुला लिया तथा गुरूकूल स्कूल के पीछे बन्द पडे शराब ठेके के पास लेकर आयी। वहां पर मैं अपने 03 साथियों (अमन, दीपक व 01 अन्य) के साथ पहले से ही मौजूद था । जैसे ही अनुज वहां आया हमने उसे पकड लिया तथा चाकू से उसकी हत्या कर दी। उसके बाद हमलोग अनुज के शव को वहीं छोडकर फरार हो गये। आज हम कहीं बाहर भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा चाकू से अनुज की हत्या करना स्वीकार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों को मंसूरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)