अनदेखी खबर . आर.के. विश्वकर्मा संवाददाता सहारनपुर
Nanauta Police: थाना नानौता पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार ?
- थाना नानौता पुलिस ने तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल बरामद सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी इंजन बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार वादिया श्रीमती संगीता पतनी जितेंद्र निवासी ग्राम तिलफरा ने विगत दिवस थाने में दी तहरीर में बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से उसकी मोटरसाइकिल संख्या-यूपी11 -सीएच 7376 चोरी कर ले गए हैं।
Nanauta Police: थाना नानौता पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार ?
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। थाना नानौता प्रभारी अमित नागर, उपनिरीक्षक धीरज सिंह, लोकेश कुमार व नीरज सिंह ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों सोनू पुत्र धर्मपाल, संदीप पुत्र राजवीर सिंह व अश्वनी उर्फ बिट्टू पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम भावसी रायपुर थाना नानौता भारी झाल नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर भारी झा से हमामपुर जाने वाली कच्ची नहर पटरी के पास से चोरी की 8 अन्य मोटरसाइकिलें और एक इंजन स्कूटी बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि हम नशा करने के आदी हैं जिसके लिए हमें पैसे की जरूरत पड़ती है। इसएि हम नानौता व आसपास क्षेत्र में मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं तथा उन्हें औने-पौने दामों में बेचकर अपनी नशे की लत पूरा करते हैं। आज भी हम बरामद मोटरसाइकिलों को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
Nanauta Police: थाना नानौता पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार ?
- निरीक्षण के दौरान एक पशु डेरी संचालक द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर ?
- गंदगी फैलाने पर निगम ने डेरी से पशु जब्त किये पहले भी किया जा चुका है पशु डेरी संचालक पर जुर्माना सहारनपुर। नगर निगम अधिकारियों द्वारा आज चिलकाना रोड पर आधा दर्जन पशु डेरियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक पशु डेरी संचालक द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर उसके दो पशु जब्त कर निगम ले आये गए। नगरायुंक्त संजय चौहान के निर्देश पर निगम के पशु कल्याण एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा के नेेतृत्व में निगम अधिकारियों ने आज दोपहर चिलकाना रोड पर करीब आधा दर्जन पशु डेरियों का निरीक्षण किया।
- निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अहमद कॉलोनी में एक पशु डेरी संचालक द्वारा गंदगी फैलायी जा रही है। इस पर जब अधिकारियों ने उस पर जुर्माना लगाना चाहा तो वह आनाकानी करने लगा। जिस पर निगम अधिकारियों ने उसके दो पशु जब्त कर लिए और उन्हें निगम ले आया गया। पशु कल्याण एवं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त डेरी संचालक पहले भी गंदगी फैलाते हुए पाया गया था। तब उसके द्वारा लिखित में यह आश्वस्त किया गया था कि वह भविष्य में गंदगी नहीं फैलायेगा। तब उस पर केवल दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त डेरी संचालक को नोटिस भी भेजा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल की टीम भी मौजूद रही।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home