अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Narayan Seva Foundation: गोद लिए गए 13 कुष्ठ रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम ?
- आज दिनाँक 06/09/24 को प्रातः 11 बजे डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा गोद लिए गए 13 कुष्ठ रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा ने कुष्ठ रोगियों को पोषण सामग्री देकर किया।सभी गोद लिए रोगियों को डॉ अनुराग द्वारा उनके चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक पोषण सामग्री(चना,मूंगफली के दाने,गुड़,प्रोटीन पाउडर)प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन,जिला सचिव अजीत सिंह,जिला कुष्ठ रोग फीजियोथेरपिस्ट डॉ मनोज कुमार सिंह,हंसराज सिंह,नरेंद्र सिंह,एन पांडेय,गोरेलाल,प्रशांत चतुर्वेदी,विष्णुबाबू,राकेश कुमार,भक्तदास उपस्थित रहे। https://andekhikhabar.com/district-press-club/
Narayan Seva Foundation: गोद लिए गए 13 कुष्ठ रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम ?
- आज दिनाँक 5/9/24 को प्रातः 8 बजे शिक्षक दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सेवानिवृत्त 6 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्वप्रथम डॉ अनुराग द्वारा अपनी माँ जिनके बताए आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए वचनबद्ध हैं https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823 श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव सेवानिवृत्त संस्कृत प्रवक्ता श्री निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज को माल्यार्पण व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया ततपश्चात डॉ अनुराग द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री प्रह्लाद सिंह गौतम राजकीय हाईस्कूल चक काजीपुर,श्रीमती आशा रस्तोगी पूर्व प्रधानाचार्या,श्रीमती ऊषा रस्तोगी प्रवक्ता हिंदी,श्रीमती मंजू मिश्रा शिक्षिका श्री निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज,श्री डीडी वर्मा शिक्षक राजकीय इंटर कालेज को माल्यार्पण,शाल व पेन भेंटकर सम्मानित किया व उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना करते हुए चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संरक्षक महेंद्र शुक्ल,सलाहकार अमित गुप्ता उपस्थित रहें।
Narayan Seva Foundation: गोद लिए गए 13 कुष्ठ रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम ?
- मनोज त्रिवेदी जी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर श्री प्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र ननकऊ निवासी देवपुरा थाना साध जनपद कानपुर का दुर्घटना में पैर टूट गया है और वह उन्हें मार्ग में लावारिश मिले थे जिन्हें जिला अस्पताल फ़तेहपुर में भर्ती कराया गया है,अर्थिक रूप से कमजोर हैं,जिस पर जानकारी मिलने पर आज दिनांक 4/9/24 को तुरंत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फ़तेहपुर के चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर खाने पीने का सामान,फ्रूटजूस, नमकीन,बिस्कुट्स,मक्खन ब्रेड आदि मरीज को उपलब्ध करवाया गया साथ ही दुर्घटना में रक्त अधिक बह जाने के कारण 3 यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई गई जिस पर 1 यूनिट ब्लड मरीज के लड़के ने दिया,मरीज के पास ब्लड देने वाला और कोई नहीं है lरेडक्रॉस सोसाइटी से कल इन्हें 2 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा।मरीज श्रीप्रकाश द्वारा डॉ अनुराग का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर रक्तकेन्द्र से रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य अशोक शुक्ला, ब्रजकिशोर,कौशल श्रीवास्तव,अर्णव श्रीवास्तव आदि लोग रहे l