National Secretary : यूपी कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर का कांग्रेस जनों ने फूलों से किया भव्य स्वागत ?

अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़

National Secretary : यूपी कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर का कांग्रेस जनों ने फूलों से किया भव्य स्वागत ?

  • राष्ट्रीय सचिव/यूपी कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर का कांग्रेस जनों ने फूलों से किया भव्य स्वागत, भगवान परशुराम की तस्वीर की भेंट. हापुड़। आज 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व यूपी कांग्रेस के प्रभारी धीरज गुर्जर और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी विदित चौधरी हापुड़ पहुंचे। जिनके स्वागत में शहर कांग्रेस जन निजामपुर बाईपास पर पहुंचे। शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गणों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी विदित चौधरी का फूल मालाओं का से जोरदार स्वागत किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता/PCC सदस्य अरविंद शर्मा ने दोनों नेताओं को भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट की और फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।  https://andekhikhabar.com/hapur/
National Secretary : यूपी कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर का कांग्रेस जनों ने फूलों से किया भव्य स्वागत ?
National Secretary : यूपी कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर का कांग्रेस जनों ने फूलों से किया भव्य स्वागत ?

National Secretary : यूपी कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर का कांग्रेस जनों ने फूलों से किया भव्य स्वागत ?

  • पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी मानवी सिंह ने कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर और विदित चौधरी को नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई दी और उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया। कांग्रेस जनों ने पुष्प वर्षा कर अपने नेताओं का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी विदित चौधरी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत व उत्साहवर्धन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा ने कहा हैं

National Secretary : यूपी कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर का कांग्रेस जनों ने फूलों से किया भव्य स्वागत ?

  • कि धीरज गुर्जर और विदित चौधरी जी को शीर्ष नेतृत्व द्वारा नई जिम्मेदारी दिए जाने से जनपद हापुड़ का हर कांग्रेस जन बेहद खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने कहा हैं कि शीर्ष नेतृत्व ने दोनों नेताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी हैं। उसके लिए ये दोनों नेता कांग्रेस को मजबूत करेंगे। पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मानवी सिंह ने कहा हैं कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं। उपचुनाव में सभी 10 की 10 सीटों पर INDIA गठबंधन फतेह हासिल करेगा। इतना ही नहीं, अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं। जिसमें कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही हैं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश त्यागी, राजकुमार जौहरी, सेंसरपाल सिंह, अमित सैनी, जकरिया मनसबी, राहुल शर्मा, सविता गौतम, कुसुम लता, गुलफाम कुरैशी, मनोज कौशिक, पूर्व सभासद इरफान अहमद, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, ऐजाज अहमद, निसार खान, मुजम्मिल मलिक, खुशनुद, भरतलाल शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सावन चौधरी, दीपक मोघे, विनोद जाटव, शहजाद मेवाती, सद्दाम अब्बासी, मेहराज अहमद, सादक कुरैशी, शाहिद राईन सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे.!

ये भी पढ़ें: https://andekhikhabar.com/uttar-pradesh-secondary/

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *