Nearby raft flow : नदी का रफ्टा बहने से आवागमन बाधित, मोहण्ड रौ में गणेशपुर के समीप रफ्टा बहा

- शिवालिक की बारिश बनी मुसीबत, मोहण्ड रौ नदी का रफ्टा बहा
शिवालिक की पहाड़ियों में हो रही भारी बारिश के कारण गणेशपुर गांव के पास स्थित मोहण्ड रौ नदी का रफ्टा बह गया है। इस वजह से क्षेत्र का प्रमुख आवागमन मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। यह मार्ग राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है, जिससे कई ग्रामीण देहरादून और आसपास के गांवों में आवागमन करते थे। - ग्रामीणों को भारी परेशानी, जंगल मार्ग भी हुआ असुरक्षित
रफ्टा बह जाने से बंजारेवाला, गणेशपुर और अन्य गांवों के लोग जंगल किनारे बनी कच्ची सड़कों का सहारा ले रहे हैं, जो बरसात में और भी खतरनाक हो गई हैं। ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम, स्कूल और बाजार आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। - ग्रामीणों की प्रशासन से मांग, रफ्टा और सड़क की शीघ्र मरम्मत हो
ग्राम प्रधान चरण सिंह राठौर सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रफ्टे की तुरंत मरम्मत कराई जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे सड़क बहने की आशंका और बढ़ जाएगी, जिससे ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह कट सकता है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)