New statement : निशिकांत दुबे का अब नया बयान ?

निशिकांत दुबे का अब नया बयान, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को बताया ‘मुस्लिम आयुक्त..
‘निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे. झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर सबसे ज़्यादा आपके कार्यकाल में ही बनाया गया.”
“पैग़ंबर मुहम्मद साहब का इस्लाम भारत में 712 में आया. इसके पहले तो यह ज़मीन हिंदुओं की या उस आस्था से जुड़ी आदिवासी, जैन या बौद्ध धर्मावलंबी की थी. मेरे गांव विक्रमशिला को बख्तियार ख़िलजी ने 1189 में जलाया. विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने दुनिया को पहला कुलपति दिया अतिश दीपांकर के तौर पर. इस देश को जोड़ो, इतिहास पढ़ो, तोड़ने से पाकिस्तान बना.अब बंटवारा नहीं होगा.”
निशिकांत दुबे ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब सुप्रीम कोर्ट और चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया संजीव खन्ना पर दिए गए उनके बयान पर विवाद हो रहा है.
इन बयानों को लेकर उन्होंने कोई सफ़ाई अभी तक नहीं दी.
एसवाई क़ुरैशी ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट किया था कि “वक़्फ़ क़ानून सरकार की एक खुली और दुर्भावनापूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय की ज़मीनों पर क़ब्ज़ा करना है.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home