No clue so far : गंभीर नदी की लहरों में गुम हो गया एक पिता भैंसें लौट आईं , लेकिन हिम्मत सिंह का अब तक कोई पता नहीं

- बयाना:- भरतपुर के सालाबाद गांव में मंगलवार की सुबह जो रोज की तरह शांत थी, वो दोपहर होते-होते मातम में बदल गई। 65 वर्षीय हिम्मत सिंह गुर्जर रोज की तरह अपने पशुओं को लेकर जंगल की ओर गए थे, लेकिन उस दिन उनका लौटना नसीब में नहीं था। चरते-चरते भैंसें गंभीर नदी की तेज धारा में उतर गईं। उन्हें निकालने की जद्दोजहद में हिम्मत सिंह भी नदी में उतरे… फिर जैसे लहरों ने उन्हें निगल लियाजब दोपहर बीत गई और हिम्मत सिंह घर नहीं लौटे, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ी। गांव के लोग भागे-भागे नदी किनारे पहुंचे। भैंसें मिल गईं… पर हिम्मत सिंह नहीं। कुछ देर ग्रामीणों ने अपनी ओर से खोजबीन की, लेकिन नदी की गहराई और बहाव ने मानो सबको बेबस कर दिया। SDRF और पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर जुटी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और SDRF की टीम भरतपुर से रवाना हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन नदी की तेज धार और कीचड़ भरे किनारे राहत कार्य में चुनौती बनकर सामने आए। एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत और एसएचओ बाबूलाल गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और स्वयं हालात का जायजा लिया।
- इधर सालाबाद गांव के लोग आंखों में आस, हाथों में दुआ और मन में चिंता लेकर नदी किनारे खड़े हैं। गांव की हर आंख हिम्मत सिंह की सलामती की खबर का इंतजार कर रही है। लहरों के आगे लाचार तलाश… गंभीर नदी, जिसका नाम ही जैसे इस समय गांव के हालात को बयान कर रहा है – गंभीर, चिंताजनक और पीड़ादायक। लहरों की हर सरसराहट अब एक उम्मीद और एक डर दोनों साथ लेकर आ रही है। प्रशासन की अपील – संयम बनाए रखें प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे बचाव कार्य में बाधा न डालें और संयम बनाए रखें। SDRF टीम पूरी मुस्तैदी से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, और देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)