Officer : शौर्य को सम्मान कार्यक्रम में गाजियाबाद पहुंचे संस्था के पदाधिकारी

शहीद स्मारक पार्क , मेरठ रोड,गाजियाबाद –
- आज यहाँ राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाजियाबाद इकाई द्वारा ‘’ शौर्य को सम्मान ‘’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी ने कहा की शौर्य प्रदर्शन का हर समय और हर जगह सम्मान किया जाना चाहिए | वैसे तो यह गुण जन्मजात होता है परंतु मुश्किलों से खेलने का बार बार प्रशिक्षण देने से इसे विकसित भी किया जा सकता है | उन्होंने कहा कि शहीदों की आरती जो आज बजाई गई है अगर ये स्कूलों की सुबह की प्रार्थना में बजाई जाने लगे तो भारत में देश भक्ति जागरण स्वयं ही प्रारम्भ हो जाएगा । पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक प्रोफेसर (डा) पवन सिन्हा गुरु जी ने शौर्य की व्याख्या की और बताया की शौर्य का सम्मान करते है तो सत्य के साथ खड़े होने की ताकत स्वयंम हम मे पनपने लगती है |
उन्होंने कहा कि
- 1948 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक भारतीय सिपाही ने जिस शौर्य का प्रदर्शन किया है उसकी एक बुक लेट हर स्कूल में दी जानी चहिए। एन डी आर एफ के कमांडेंट श्री पी के तिवारी जी ने सुझाव दिया की गाजियाबाद के प्रत्येक स्कूल को एक साल मे कम से कम एक बार आकर शहीद स्मारक पार्क मे शहीदो को श्रद्धांजलि देनी चाहिए जिनकी वजह से हमारा अस्तित्व बचा हुआ है |
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया की शहीद स्मारक पार्क मे राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने गाजियाबाद के शहीदो के नाम मे उनके परिवारों से पौधे लगवाए थे जो आज वट वृक्ष हो गए है | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यहाँ जल्द ही एक ओपन ऐयर थियेटर का निर्माण करने जा रहा है और उसने राष्ट्रीय सैनिक संस्था के साथ 09 साल पहले लिखित में करार भी किया था ।Officer : शौर्य को सम्मान कार्यक्रम में गाजियाबाद पहुंचे संस्था के पदाधिकारी ?
देश की वर्तमान भ्रष्टाचारी व्यवस्था को बदलने के लिए चरित्र निर्माण की आवश्यकता है
- चरित्र निर्माण के लिए शौर्य को सम्मान आवश्यक है , पूर्व सैनिकों के साथ रहने से शौर्य में वृद्धि होती है । पूर्व सैनिकों के साथ रहने का सबसे अच्छा माध्यम है राष्ट्रीय सैनिक संस्था में शामिल होना।कप्तान के पी सिंह ने कहा की पूर्व सैनिको की संगत मे रहने से भी शौर्य मे वृद्धि होती है | इसे Induction Effect कहते है | यही बात राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय सचिव , गौरव सेनानी राजेन्द्र बगासी ने भी कही
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अध्यक्ष कर्नल मुकेश त्यागी और गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष गौरव सेनानी ज्ञान सिंह ने हापुड़ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में जिला संरक्षक शशांक मुनि, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, जिला सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा,तहसील अध्यक्ष सतबीर प्रधान, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला सचिव प्राची खुल्लर, जिला प्रवक्ता डॉ सरगम अग्रवाल, हापुड़ नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, प्रशासनिक सदस्यों में अंकित इंकलाब, मोनू खां,अनुज त्यागी,संजय त्यागी, चौधरी श्यामवीर सिंह मुजजफरनगर से,ऋषिकेश से, - दिल्ली से,हरियाणा से, मेरठ से,सहारनपुर से,राजस्थान से, शाहजाहनपुर से,मैनपुरी से, ऋषिकेश,प्रयागराज से , हरिद्वार,नोएडा आए हुये पदाधिकारियों का अभिनंदन किया, ये राष्ट्रीय सैनिक संस्था के विशेष तौर पर जिला स्तरीय शीर्ष पदाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम मे उपस्थित रहे |
- इस अवसर पर शहीद सिपाहीयो के परिवारों का सम्मान किया गया,लड़कियो द्वारा लाठी चलाने का प्रदर्शन किया गया,शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि दी गई और आवाहन किया गया की सभी शिक्षा संस्थानो,व्यापारिक संस्थानो और औधौगिक संस्थानो को कम से कम एक बार शहीद स्मारक पार्क पर शौर्य का सम्मान करने के लिए शहीद स्तम्भ पर सर झुकाना चाहिए |
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गुरु पवन सिन्हा व संचालन श्रीमती सीमा त्यागी ने किया ।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता