Officers will become IAS : यूपी के 27 पीसीएस अफसर बनेंगे आईएएस ?

यूपी के 27 पीसीएस अफसर बनेंगे आईएएस
- 2008 और 2010 बैच के 27 पीसीएस अफसरों को मिलेगा आईएएस प्रमोशन
इस संवर्ग के पीसीएस का आईएएस संवर्ग में प्रमोशन देने के लिए दिल्ली में विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई।इसमें संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार भी शामिल हुए।
संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के अफसरों ने दी हरी झंडी। यूपी में पदोन्नति के लिए कुल 27 पद ही रिक्त हैं।
प्रदेश के 27 पीसीएस अफसरों का आईएएस संवर्ग में प्रमोशन होगा। वर्ष 2008 बैच के सभी पीसीएस अधिकारियों और 2010 के कुछ पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलना तय माना जा रहा है. बशर्ते उनके खिलाफ किसी जांच के आधार पर पदोन्नति की प्रक्रिया न रोकी गई हो।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home