Opening ribbon cutting : माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने न्यू इंडिया @2047 प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर किया

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हापुड़ दिनांक: 18 सितम्बर 2025
- माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 पर आधारित प्रदर्शनी का माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ: कपिल देव अग्रवाल माननीय प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा एस. एस. वी. डिग्री कॉलेज महाविद्यालय के संस्थापक बाबू लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री एवं सदर विधायक द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ के उपलक्ष में किया गया वृक्षारोपण माननीय प्रभारी मंत्री, सदर विधायक, जिला अध्यक्ष भाजपा व जिला पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया प्रदर्शनी का अवलोकन प्रदर्शनी शुभारंभ के उपरांत विभिन्न स्कूल तथा कॉलेज के अध्यापक, अध्यापिका, छात्र व छात्राओं ने भी प्रदर्शनी का किया अवलोकन अवलोकन के उपरांत ‘स्वच्छ भारत मिशन’के अंतर्गत एस. एस. वी. डिग्री कॉलेज के मैदान में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश: माननीय प्रभारी मंत्री माननीय प्रभारी मंत्री जी ने विकसित उत्तर प्रदेश@2047 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं तथा अध्यापिकाओं को QR कोड के माध्यम से अपने-अपने सुझाव देने का किया
- हापुड़ सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों विषयक नामक प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक के लिए एस.एस.वी. (पी.जी.) कॉलेज हापुड में किया गया। सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा एस.एस.वी.डिग्री कॉलेज महाविद्यालय के संस्थापक बाबू लक्ष्मी नरायण जी की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा वृक्षारोपण किया गया। इसके उपरांत एस.एस.वी. (पी.जी.) कॉलेज ग्राउंड में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्थापित करायी गयी 15 दिवसीय प्रदर्शनी का मा. प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा मा. विधायक सदर विजयपाल आढती, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सहित जन प्रतिनिधियों के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
Opening ribbon cutting : माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने न्यू इंडिया @2047 प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर किया ? - इस अवसर पर माननीय जन प्रतिनिधियों एवं अतिथि गणों का जिला सूचना अधिकार श्री योगेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया। इस दौरान मा. जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना व्यक्त की गयी तथा यशस्वी प्रधानमंत्री जी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर माननीय प्रभारी मंत्री जी ने छात्र-छात्राओं, अध्यापिकाओं एवं जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी अपने आप में खास है, इसे जरूर देखें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को देखकर प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इन्डिया @2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं व उपलब्ध्यिों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इसके उपरांत माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एस. एस. वी. डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। - मंत्री द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के उपरांत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,शिक्षक, कर्मचारी के साथ अन्य विद्यालयो जैसे-एस.एस.वी. इण्टर कालेज, दिवान इण्टर कालेज हापुड़, एस एस के इन्टर कॉलेज हापुड़ के छात्रों ने भी प्रदर्शनी देखी। इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य प्रो० नवीन चन्द्र सिंह, प्रबंध समिति के प्रधान श्री प्रदीप गुप्ता (भट्टे वाले), (सचिव श्री अमित अग्रवाल (छावनी वाले ) उपप्रधान, श्री संजय अग्रवाल ,उप मंत्री श्री राजेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता