Organising a marathon : गंगा उत्सव के उपलक्ष में जिले में हाफ मैराथन का आयोजन हुआ

जिला गंगा समिति हापुड़ के निर्देश अनुसार गंगा उत्सव के उपलक्ष में आज जिले में हाफ मैराथन महिला एवं पुरुष वर्ग का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष वर्ग के लिए 5 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 3 कि की रेस कराई गई उप क्रीड़ा अधिकारी अरुणा के द्वारा झंडी दिखाई गई
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉक्टर विकास गोयल क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा एवं प्रदेश मंत्री क्रीड़ा भारती एवं प्रिंस पंडित हॉकी सचिव हापुर एवं खेल मंत्री के सहयोगी के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया
इसमें विजेता खिलाड़ी पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान तुषार द्वितीय स्थान आकाश तृतीय एवं 4th स्थान शेखर ने प्राप्त किया
महिला वर्ग में प्रथम स्थान पलक दूसरा स्थान कनिका तृतीय स्थान साक्षी और चतुर्थ स्थान कनिष्क पाल ने प्राप्त किया मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें दिशा निर्देश दिए और जीवन में सफल होने के लिए खेलना बहुत आवश्यक है ।
इस अवसर पर खेलो इंडिया एथलीट कोच तनवीर शैंकी ,ताई कमांडो कोच सौरव आदि मौजूद रहे
गंगा उत्सव मनाने के लिए बुधवार को गंगा हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के 31 जिलों के 350 महिला-पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। कोरोना काल में यह प्रदेश का पहला सामूहिक खेल आयोजन है, जिसमें प्रशासन और उप्र एथलेक्टिस संघ ने व्यवस्था पूर्ण की हैं। प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों की पंजीकरण से पहले कोरोना जांच की गई।
गंगा हाफ मैराथन का आयोजन सहारनपुर मंडल के निर्देशन में हो रहा है। जिसकी अनुमति उप्र एथलेक्टिस संघ से भी ली गई है। इसमें उप्र एथलेक्टिस संघ ने मेरठ के अनु कुमार समेत 15 लोगों को तकनीकि प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अनु कुमार ने बताया कि हाफ मैराथन में सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, आगरा और बरेली मंडल के साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणासी, फैजाबाद आदि जिलों के महिला-पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। एक जिले से छह महिला और छह ही पुरुष खिलाड़ी का पंजीकरण किया गया है। जिसमें 150 से अधिक महिलाएं हैं और 200 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं।

दोनों वर्गो में अलग-अलग होगी दूरी
हाफ मैराथन के आयोजन सचिव सहारनपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि पुरुष वर्ग की दौड़ 21.0975 किलोमीटर और महिला वर्ग 10 किलोमीटर रहेगी। महिलाओं की दौड़ सुबह सवा छह बजे जानसठ के गांव सिकरेडा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय से प्रारंभ होगी। जबकि पुरुषों की दौड सात बजे जानसठ के सालारपुर गांव के निकट से प्रारंभ होकर बिजनौर बैराज तक रहेगी।
यह मिलेगा विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार
स्थान पुरस्कार राशि
प्रथम 51 हजार रुपये
द्वितीय 31 हजार रुपये
तृतीय 25 हजार रुपये
– चौथे स्थान से दसवें स्थान तक प्रत्येक विजेता खिलाड़ी को 10-10 हजार रुपये की इनामी राशि मिलेगी।
लते आज छह घंटे बंद रहेगा मेरठ-पौड़ी हाईवे
-सुबह पांच से 11 बजे तक सभी वाहन बंद रहेंगे
-जानसठ से लेकर बिजनौर बैराज तक होगी पैदल दौड़
जागरण संवाददाता, बिजनौर : जानसठ और बैराज पुल तक होने वाली गंगा हाफ मैराथन के चलते बुधवार सुबह पांच से 11 बजे तक मेरठ-पौड़ी हाईवे बंद रहेगा। छह घंटे के लिए वाहनों के रूट में फेरबदल किया गया है।
चार नवंबर को मुजफ्फरनगर प्रशासन गंगा उत्सव के अवसर पर जानसठ के सालारपुर गांव से बिजनौर बैराज के शीशमहल तक गंगा हाफ मैराथन आयोजित कर रहा है। जिसके चलते चार नवंबर को छह घंटे के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। वाहनों के रूट में फेरबदल किया है।
-बिजनौर की तरफ से मुजफ्फरनगर या मेरठ की ओर जाने वाले वाहनों को वाया चांदपुर, धनौरा, गजरौला होते हुए मेरठ, मुजफ्फरनगर निकाला जाएगा।
-मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को नूरपुर होते हुए चांदपुर धनौरा, गजरौला से मेरठ, मीरापुर व मुजफ्फरनगर भेजा जाएगा।
-मुजफ्फरनगर और मेरठ से बिजनौर आने वाले वाहनों को इसी रास्ते से भेजा जाएगा।
एसपी ट्रैफिक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि हाफ मैराथन के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मैराथन का समापन बैराज पर होगा, इसलिए बैराज पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
गंगा उत्सव पर निकलेगी साइकिल यात्रा
डीएफओ डा. एम. सेम्मारन ने बताया कि गंगा उत्सव के मौके पर जिला गंगा समिति के तत्वावधान में बुधवार को सुबह आठ बजे से स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सुबह आठ बजे बैराज गंगा घाट से लेकर कण्व ऋषि आश्रम रावली तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता