Organising a press conference : माधव कुंज स्थित विद्या भारती माधव संवाद केन्द्र पर पत्रकार वार्ता का आयोजन ?

Organising a press conference : माधव कुंज स्थित विद्या भारती माधव संवाद केन्द्र पर पत्रकार वार्ता का आयोजन ?

Organising a press conference : माधव कुंज स्थित विद्या भारती माधव संवाद केन्द्र पर पत्रकार वार्ता का आयोजन ?
Organising a press conference : माधव कुंज स्थित विद्या भारती माधव संवाद केन्द्र पर पत्रकार वार्ता का आयोजन ?

माधव कुंज स्थित विद्या भारती माधव संवाद केन्द्र पर “विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा” पत्रकार वार्ता का आयोजन चन्द्रप्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया ।

इस अवसर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद् प्रोफे. (डॉ.) राकेश सारस्वत शैक्षिक प्रमुख ने कहा कि इस समय ब्रज प्रदेश में 12 सरकारी जिलों में प्राथमिक से इण्टरमीडिएट तक कुल 373 विद्यालय संचालित है जिनमें 5040 आचार्यों द्वारा 1,54253 छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । सत्र 2024-25 में हाईस्कूल का 99.69% और इण्टरमीडिएट का 97.89% परीक्षा परिणाम रहा ।
15 छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा 21-21 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया ।

प्रान्त स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 2312 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, 1022 मेधावी घोषित हुए । 21 परीक्षार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई । यह परीक्षा गत 40 वर्षों से भी अधिक समय से हो रही है ।

UPSE, IIT, NEET आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में 49 बच्चे सफल हुए । श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा के छात्र तरुण अग्रवाल ने सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा में 99.6% प्राप्त कर पूरे भारत में द्वितीय रैंक प्राप्त कर सभी का गौरव बढ़ाया । इसी विद्यालय के पूर्व छात्र सत्यम चतुर्वेदी ने UPSC की परीक्षा में 205 वीं रैंक प्राप्त की । जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र अक्षित पाराशरी ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में 10 वां स्थान प्राप्त किया ।

डॉ. सारस्वत ने आगे बताया कि प्रान्त में 10 अटल टिंकरिंग लैव सक्रिय हैं । AI सक्षम लर्निंग प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं । डिजीटल क्लास रूम NEP 2020 के अनुरूप विकसित किये जा रहे हैं ।

गत सत्र में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 91087 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 79020 उत्तीर्ण हुए । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में ब्रज प्रदेश में 64 मास्टर ट्रैनर विकसित किए गए हैं ।

Organising a press conference : माधव कुंज स्थित विद्या भारती माधव संवाद केन्द्र पर पत्रकार वार्ता का आयोजन ?
Organising a press conference : माधव कुंज स्थित विद्या भारती माधव संवाद केन्द्र पर पत्रकार वार्ता का आयोजन ?

होड़िल सिंह क्षेत्र शारीरिक प्रमुख ने बताया कि हमारे विद्यालयों के बच्चे विद्यालय स्तर से अखिल भारतीय स्तर तक फिर खेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के खेलों में भाग लेते है । गत वर्ष 117 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने सरस्वती शिशु मंदिरों और विद्या मंदिरों द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र की वस्तियों में 523 संस्कार केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि गत सत्र में समर्पण निधि 44,80168 रुपये प्राप्त हुई जिसे कमजोर विद्यालयों के विकास के लिए भेज दिया गया है ।

विद्या भारती के पूर्व छात्र रक्तदान, वृक्षारोपण आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में अपना योगदान दे रहे है । 21 जून को कासिमपुर पूर्व छात्र परिषद द्वारा 136 यूनिट रक्तदान किया गया ।
श्रीजी बाबा विद्या मंदिर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक रूप स पिछड़े बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है । परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर वृंदावन में साप्ताहिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संचालित किया जा रहा है ।

समाज परिवर्तन के लिए विद्या भारती ब्रज प्रदेश पंच परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्त्तव्य बोध, स्व, नारी सम्मान के लिए सक्रिय योगदान प्रदान कर रही है ।

इस अवसर पर प्रान्त प्रचार प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, प्रान्त संवाददाता डॉ. राम सेवक, प्रान्त सह संवाददाता उमेश चन्द्र शर्मा, सोशल मीडिया एडमिन कुमार प्रखर, मुकेश चन्द्र वर्मा सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *