Organization creation campaign : ग्राम अठसेनी और अल्लाहबखशपुर में कांग्रेस ने की “संगठन सृजन अभियान” की बैठक ?

Organization creation campaign : ग्राम अठसेनी और अल्लाहबखशपुर में कांग्रेस ने की “संगठन सृजन अभियान” की बैठक

Organization creation campaign : ग्राम अठसेनी और अल्लाहबखशपुर में कांग्रेस ने की "संगठन सृजन अभियान" की बैठक ?
Organization creation campaign : ग्राम अठसेनी और अल्लाहबखशपुर में कांग्रेस ने की “संगठन सृजन अभियान” की बैठक ?

 

  • ग्राम अठसेनी और अल्लाहबखशपुर में कांग्रेस ने की “संगठन सृजन अभियान” की बैठक, बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बिजेंद्र त्यागी को किया गढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त, मनोनयन पत्र और फूल माला पहनाकर किया सम्मानित.जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला ने ब्लॉक कमेटी और मंडल अध्यक्ष का जल्द से जल्द गठन करने के दिए निर्देश.
  • हापुड़:- दिनांक 10 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने ग्राम अठसेनी और अल्लाहबखसपुर में “संगठन सृजन अभियान” की बैठके की। बैठक में जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला और पौरुष शर्मा भी पहुंचे। बैठक में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू हो चुकी हैं। इन बैठकों का उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना और एक मजबूत संगठन का निर्माण करना हैं। इसी बीच ग्राम खिलवाई निवासी बिजेंद्र त्यागी को गढ़ ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उन्हें मनोनयन पत्र सौंपकर उनके फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में पहुंचे जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला ने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द मंडल अध्यक्ष और ब्लॉक कमेटी का गठन किया जाएं।
  • जिससे चुनाव में बूथ स्तर पर कांग्रेस संगठन अपना कार्यकर्ता खड़ा कर सकें। जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने कहा कि अगर आपका बूथ मजबूत होगा तो चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने प्रतिद्वंदी को हराने में सफल हो सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता ऐडवोकेट शहजादा चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने आप में शेर हैं। बशर्त उसे इस तानाशाह भाजपा सरकार से लड़ने के लिए सड़क पर आना होगा। उन्हें भाजपा सरकार के जुल्म से लड़ने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। आज उनके नेता राहुल गांधी देश में जगह जगह जाकर इस तानाशाह सरकार के प्रति जिस तरह अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। यह कांग्रेस जनों के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। उसी प्रेरणा से सीख लेते हुए हमें गांव गांव, बूथ बूथ पर अपनी विशाल टीम खड़ी करनी होगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर फराहीम, जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल केन, जिला उपाध्यक्ष और गढ़ ब्लॉक के प्रभारी गौरव गर्ग, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर, जिला उपाध्यक्ष रवींद्र गुर्जर, जिला महासचिव पूरन मल आनंद, जिला महासचिव कपिल शर्मा, जिला महासचिव इकबाल प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला सचिव गुलफाम कुरैशी, रजत त्यागी, अनूप कर्दम, आदि पदाधिकारी गण और लोग मौजूद रहे.!

 

Check Also

Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, छह आरोपी गिरफ्तार ?

Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, छह आरोपी गिरफ्तार ?

Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *