Organized adoption of 50 TB patients in blocks: ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन

Organized adoption of 50 TB patients in blocks: ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन

दिनाँक 3/8/24 को शाम 4 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की वार्षिक सामान्य बैठक, आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व अध्यक्षता श्रीमती सी इंदुमती जी ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना जी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि जी  उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग झांसी मंडल मनोज कुमार जी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील भारती जी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन जी रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव व डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेंट जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया।ततपश्चात चेयरमैन द्वारा मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ,शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। फिर चेयरमैन द्वारा वार्षिक प्रगति रिपोर्ट बताई गई।चेयरमैन ने बताया कि इस पूरे वर्ष में 316 सेवाकार्य किये गए व आगामी कार्ययोजना में प्रमुखता से सभी ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने व रेडक्रॉस यूथ संगठन बनाने की बात कही। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया व शीघ्र ही रेडक्रॉस के लिए कार्यालय व सेवाकार्यो के लिए आर्थिक सहयोग भी दिलाने की बात कही।सम्मान कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पुरोधा सम्मान डॉ विनय अरोरा, डॉ तेजमान सिंह, राजेंद्र त्रिवेदी, कालीशंकर श्रीवास्तव,मिथिलेश गौड़,डॉ राजीव रतन शर्मा,मिस्बाहुल हक, डॉ एसबी सिंह,डॉ देवाशीष को माल्यार्पण,शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया,फिर कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित किया गया।मंचासीन अतिथियों द्वारा नरेंद्र सिंह,प्रमोद त्रिपाठी,सीमा बाजपेयी को विशिष्ट सेवा सम्मान,38 लोगों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान,76 लोगों को उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान साथ ही सभी 212 आजीवन सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया।अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।इस अवसर पर वॉइस चेयरमैन रजिया सुल्ताना,सचिव अजीत सिंह,कार्यकारिणी सदस्य डॉ विवेक श्रीवास्तव,संजय सिन्हा,स्मिता सिंह,मोहन ज्योति,आजीवन सदस्य बीपी पांडेय,अजय सिंह चौहान,सुधाकर अवस्थी,संजय श्रीवास्तव,रीता सिंह तोमर सहित प्रमुख सहयोगी गोरेलाल, राशिद हुसैन,सुरेश श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार व सभी गणमान्य आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।

Organized adoption of 50 TB patients in blocks: ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन
Organized adoption of 50 TB patients in blocks: ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन
Organized adoption of 50 TB patients in blocks: ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन
Organized adoption of 50 TB patients in blocks: ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन
Organized adoption of 50 TB patients in blocks: ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तरसंघ प्रदेश का समिति की बैठक शशि भूषण गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ में संपन्न हुई इस बैठक के संयोजक प्रदेश संरक्षक सतनाम सिंह जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी जिला मंत्री जोगेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्षपंकज त्रिवेदी के द्वारा सफल बैठक करने के लिए प्रदेश संगठन की तरफ से उनकी पूरी कार्यकारिणी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं शिव बहादुर यादव प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तरसंघ

उ.प्र.मा.शि.संघ की एक प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

Organized adoption of 50 TB patients in blocks: ब्लॉकों में 50 टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन

लखनऊ। शशि भूषण बालिका विद्यालय इण्टर कालेज, लाल कुआ रोड, हुसैनगंज में नीरज पंवार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं संचालन शिवबहादर यादव प्रदेश महामंत्री ने किया, बैठक में निम्न निर्णय लिये गए। 30-08-2024 को सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदशन एवं ज्ञापन 26.०9.2024 को समी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर धरना। प्रदर्शन एवं ज्ञापन/ अक्टूबर माह में 22.23 24/10/ 2024 की शिक्षानिदेशक कार्यालय उ०प्र० पर निर्जल अनशन किया जायेगा, बैठक में प्रध्मुख रुप से देवेन्द्र सारस्वत, राजकुमार मुनीष मिश्रा, सुहेल सिद्धिकी, अजय सिंह, पंकज कुमार त्रिवेदी, ओमप्रकाश सैनी, बजेश वर्मा, मुकेश कुमार सैनी, जुगेन्द्र अनेकों जनपदों से आये जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला कोषाध्यक्ष, मंडल प्रभारी, जिला प्रभारी आदि ने बैठक में प्रतिभाग किया। प्रान्तीय अध्यक्ष जी ने लखनऊ के सेवानिवृत कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।

अनदेखी खबर न्यूज़पेपर

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *