Organizing a peace committee : शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन ?
- शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
थाना देहात हापुड़ परिसर में उप जिलाधिकारी सदर अंकित वर्मा व थानाअध्यक्ष थाना देहात हापुड़ सुरेश कुमार के नेतृत्व में शांति बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उपजिला अधिकारी अंकित कुमार वर्मा ने लोगों से आगामी त्योहारों पर शान्ति बनाए रखने की अपील की तथा लोगों की समस्या सुनी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि क्षेत्र शादी, सगाई आदि समाहरोह में डीजे साऊंड की तेज आवाज पर लगाम लगाई जानी चाहिए
- आयोजकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की और संस्था के जिला सचिव मुकेश प्रजापति ने साइबर क्राइम जागरूकता कैम्प प्रत्येक गांव में लगाया जाने की मांग की दूसरा छात्रों की छुट्टी के समय पुलिस गस्त रोड पर लगाई जानी चाहिए
- इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा, नगर अध्यक्ष ऋषिपाल प्रजापति,नगर उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, नगर संगठन मंत्री राकेश प्रजापति, प्रशासनिक सदस्य श्यामवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम श्यामपुर पूर्व प्रधान भगतराम सिंह, नगर पालिका परिषद के सभासद नितिन पाराशर,भाजपा युवा नेता गौरव रूडकीवाल,सेन्सरपाल आदि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home