Organizing a seminar : डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में विकास भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन ?

- आज दिनाँक 01/07/25 को शाम 4 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में विकास भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना जी के मार्गदर्शनानुसार किया गया।गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजीव नयन गिरि मुख्य चिकित्साधिकारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद सिंह जिला विकास अधिकारी, श्री शेषमणि सिंह परियोजना निदेशक,डॉ निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे।चेयरमैन डॉ अनुराग ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है और एक रक्तदान से हम चार जिंदगी एक साथ बचा सकते हैं।डॉ निशात शहाबुद्दीन ब्लड बैंक नोडल ने कहा कि पुरुष व स्त्री सभी रक्तदान कर सकते हैं तथा परीक्षण कर ही यदि हीमोग्लोबिन सही रहता है तभी रक्त लिया जाता है।सर्वेश गुप्ता सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी जो 62 वर्ष के होते हुए भी अनवरत रक्तदान करते चले आ रहें हैं

- अपने अनुभव साझा किये।डॉ अनुराग ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज जिनके परिजन नहीं होते हैं और धन की भी कमी होती है उन्हें रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से रक्त निरन्तर उपलब्ध कराया जाता है।साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी कर्मचारियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया व प्रेरित किया कि हम अपने शरीर से इससे अच्छा पुनीत कार्य नहीं कर सकते हम सभी को बढ़ चढ़ कर इस महादान में शामिल होना है।साथ ही डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिला विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी व डॉ अनुराग को माल्यार्पण कर सेवाओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं डॉ अनुराग द्वारा डॉ निशात शहाबुद्दीन को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विकास भवन के कर्मचारी विजय चौरसिया, अखिलेश सिंह,आशीष,मोहित,सुशील,सुधीर,रवि सिंह,सुनील द्विवेदी,सूरज सविता सहित सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी व प्रमुख सहयोगी संजय श्रीवास्तव सलाहकार, सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख,बृजेश कुमार जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र,चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home