Organizing monthly meetings : जनपद हापुड़ पर माननीय जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन ?

- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय हापुड़आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जनपद हापुड़ पर माननीय जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री आनंद गुर्जर के द्वारा की गई व संचालन जिला प्रवक्ता संजय सिंह यादव के द्वारा किया गया मासिक बैठक में माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है सर्वप्रथम पी. डी. ए . कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई और अब माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा
अंबेडकर जयंती : स्वाभिमान-स्वमान समारोह’ 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की गई है
‘अंबेडकर जयंती’ के पावन अवसर पर आगामी 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ‘समाजवादी बाबासाहेब अम्बेडकर वाहिनी’ एवं ‘समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ’ के संयुक्त तत्वावधान में सपा के सभी कार्यालयों, सभी जन प्रतिनिधियों के स्थानीय व आवासीय कार्यालयों में ‘स्वाभिमान-स्वमान समारोह’ आयोजित किया जाएगा।
पीडीए समाज के समस्त सदस्यों से आह्वान है कि वो एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के पी डी ए के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व इस अवसर पर संगोष्ठियों और संभाषणों के माध्यम से दोहराएँ कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है
पी डी ए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, पी डी ए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।
आइए पी डी ए के इस ‘स्वाभिमान-स्वमान’ के संघर्ष को समारोह में बदल दें।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा समाजवादियों को नारा दिया गया

- मासिक बैठक में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी उत्तर प्रदेश की हापुड़ विंग के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया माननीय जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर जी द्वारा समाजवादी बाबा साहब वाहिनी को मनोनेनायान पत्र दिया गया समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जतिन कुमार पुत्र श्री राकेश कुमार लज्जापुरी हापुड़ को समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
और आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर माननीय राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का जन्म दिवस भी केक काटकर मनाया गया सभी समाजवादी साथियों ने व पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और माननीय अखिलेश यादव जी को 2027में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया माननीय जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम 2027 के चुनाव में हापुड़ की तीनों विधानसभाओं पर जीत दर्ज करेंगे
कार्यक्रम में उपस्थित रहे पदाधिकारीगण
तेजपाल प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष, इकबाल कुरैशी प्रदेश सचिव, श्याम सुंदर भुर्जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राजेश यादव शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष,
संजय सिंह यादव जिला प्रवक्ता/ जिला उपाध्यक्ष,
आदेश गोस्वामी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग पोस्ट , अख्तर मालिक जिला उपाध्यक्ष, उमार दराज भाटी जिला उपाध्यक्ष , रेशमा यादव महिला सभा जिला अध्यक्ष, अशोक यादव जिला उपाध्यक्ष अयूब सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष अख्तर मलिक जिला उपाध्यक्ष, शहजाद चौधरी खिचरा, हसीन चौधरी जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, फारूक प्रधान जिला उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट, सुहेल कुरैशी,
आस मोहम्मद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, सूफी इकराम, अप्पू, देव, सुशांत कुमार, अफसाना चौधरी, आरिफ सिद्दीकी नगर अध्यक्ष, संजय गहलोत जिला अध्यक्ष युवजन सभा,
ओमेंद्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष धौलाना, रविंद्र यादव जिला अध्यक्ष छात्र सभा, पीयूष वाल्मीकि प्रदेश सचिव युवजन सभा, रिजवान चौधरी विधानसभा अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर, तारीख भाई बडोली, मो. मुस्लिम जिला सचिव, पदम सिंह जाटव जिला उपाध्यक्ष, अमित जाटव जिला उपाध्यक्ष लोहिया वहिनी, मोहुसिन सलमानी जिला सचिव, चांद खान जिला सचिव, मोहम्मद हम्माद जिला सचिव, कैफ़, दीपिका चुग प्रदेश सचिव महिला सभा, रमित जाटव, जाहिर पहलवान, लवी तोमर जिला सचिव ललित सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, छात्र सभा, गौरव जाटव, अनूप कुमार, माइकल, विक्की, आदि लोग जिला कार्यालय पर उपस्थित रहे बहुत-बहुत आभार धन्यवाद🙏
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home