Panchayat text : विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को पढ़ाया टी0 बी0 मुक्त पंचायत का पाठ ?

विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को पढ़ाया टी0 बी0 मुक्त पंचायत का पाठ पंचायत राज विभाग के सहयोग से ही संभव है टी0 बी0 मुक्त जनपद: सीएमओ हापुड़
- हापुड़ जिला अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जी0पी0डी0पी एल0एस0डी0जी तथा पी0 डी0 आई0 पर लाइन डिपार्टमेंट के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण मेरठ मंडल मेरठ के अंतर्गत जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गोहरा आलमगीरपुर में टी0 बी0 मुक्त पंचायत कार्यक्रम के सन्दर्भ मे संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में जिला पी0 पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा सभी अधिकारियों को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत ग्राम स्वास्थ्य समिति के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार जैसे वाल राइटिंग मुनादी आदि के माध्यम से आम जन को जागरूक करने में प्रत्येक ग्राम पंचायत को 1000 की आबादी पर कम से कम 30 जांच करने जांच के बाद आए कंफर्म टीवी रोगियों को उपचार दिलाने में भारत सरकार द्वारा टीवी रोगियों को दी जा रही नि: क्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपया दिलाने में स्वयं सेवी संस्थाओं या औद्योगिक संस्थानों के द्वारा टी0 बी0 के मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली दिलाने में सहयोग की अपील की ताकि जनपद की सभी ग्राम पंचायत है

- टी वी मुक्त हो सके इस अवसर पर सभी अधिकारियों से जनपद को टी वी मुक्त करने में सहयोग का आवाहन किया सुशील चौधरी द्वारा बताया गया कि 2024 में जनपद की कुल 51 ग्राम पंचायत टी0 बी0 मुक्त घोषित की है जबकि 2023 में टी0 बी0 मुक्त पंचायतों की संख्या केवल पांच थी जिसमें से दो ग्राम पंचायत इस वर्ष पुनः इस श्रेणी में आकर सिल्वर पदक जीत चुकी हैं जबकि 49 ग्राम पंचायतों को कांस्य पदक दिया गया है इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हापुड़ श्रुति सिंह खंड विकास अधिकारी धौलाना रामकुमार शर्मा जी पीआरसी श्री दीपक सिंह राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंचायत राज श्री अंकित भड़ाना मास्टर ट्रेनर पिंकी शर्मा डॉ राकेश कुमार यादव डॉक्टर अमित कुमार बैसला डॉक्टर आनंद मणि आदि उपस्थित रहे l
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home