Parade of the Lame : जौनपुर पुलिस ने कराई लंगड़ों की परेड

- जौनपुर:- के थाना बरसठी पुलिस ने जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले 10 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है,बीते 9 जुलाई को कुछ युवकों ने चैन पुलिग कर पुरानी रंजिश में ट्रेन रोकी,यात्रियों स्व मारपीट की विरोध पर उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव किया, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन के कई कोच के शीशे टूट गए,पुलिस ने कार्रवाई की और 10 उपद्रवियों को पकड़ा जो तस्वीरों में लंगड़ा के चलते देखे जा सकते हैं,अब पता नही इन लोगो का ये हाल गिरफ्तारी से पहले का है या बाद का
- जौनपुर जिले की बरसठी थाना क्षेत्र में इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 वांछित आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बीते 9 जुलाई को रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस को कटवार हाल्ट के पास चेन पुलिंग कर रोका गया और पत्थरबाजी की गई थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने रोहित यादव निवासी आदमपुर, शशिकांत यादव, अखिलेश यादव डिहवा, आशु यादव , सागर बिंद, शुभम मौर्य, पवन यादव कटवार, संकेत पाल गोपालपुर, कृष्णा यादव, प्रिंस बिंद धरिकापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ट्रेन में सवार कुछ युवकों को पहचान कर पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाया लिया था।
- विरोध करने पर यात्रियों से मारपीट व जानलेवा हमला करते हुए ट्रेन पर भारी पथराव किया। इससे अफरा-तफरी मच गई थी, कई डिब्बों के शीशे टूट गए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वायरल फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने शांतिभंग करने और सीएलए एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)