Paurush Sharma said that an important cell of the youth :संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत यूथ कांग्रेस की समीक्षा बैठक ?

Paurush Sharma said that an important cell of the youth: संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत यूथ कांग्रेस की समीक्षा बैठक ?

Paurush Sharma said that an important cell of the youth: संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत यूथ कांग्रेस की समीक्षा बैठक ?
  • संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत यूथ कांग्रेस की समीक्षा बैठक, जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने नए सिरे से संगठन को खड़ा करने की रणनीति बनाने के लिए कहा. हापुड़। आज दिनांक 27 जून 2025 दिन शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा हापुड़ पधारे। जहां उन्होंने संगठन सृजन अभियान के तहत यूथ कांग्रेस की एक समीक्षा बैठक की। जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने कहा कि यूथ कांग्रेस कांग्रेस पार्टी का एक महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ हैं। ये एक ऐसा प्रकोष्ठ हैं जिसमें यूथ का कार्यकर्ता सत्तासीन सरकार को अपनी बुलंद आवाज और जोश से हिलाने का दम रखता हैं। आज पार्टी को ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की जरूरत हैं जो संगठन से जुड़कर पार्टी की विचारधारा में लिप्त होकर पार्टी का झंडा बुलंद कर सकें। पौरुष शर्मा ने संगठन को नए सिरे से रणनीति बनाते हुए खड़ा करने के लिए कहा।
Paurush Sharma said that an important cell of the youth: संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत यूथ कांग्रेस की समीक्षा बैठक ?

Paurush Sharma said that an important cell of the youth: संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत यूथ कांग्रेस की समीक्षा बैठक ?

  • कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि आज के आज का नौजवान कांग्रेस की तरफ एक नई उम्मीद के साथ देख रहा हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आज पूरे देश में युवाओं से जुड़े मुद्दों की बात कर रहे हैं। दिल्ली के नेहरू पैलेस में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति युवाओं के उमड़ते जोश ने दिखा दिया हैं कि आज देश को राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी की सख्त जरूरत हैं। क्योंकि कांग्रेस ही देश के युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने का दम रखती हैं। पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब ने कहा कि आज का नौजवान बेरोजगार हैं। भाजपा सरकार अपने शासनकाल में नौजवानों को रोजगार देने की बजाय उन्हें सड़क पर पकौड़ा बिकवाने की सलाह देती हैं। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर, इकबाल प्रधान, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष खालिद चौधरी, युथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ललित कुमार, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष यूसुफ अलमास, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव आसिम, युथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आदित्य राज शर्मा, IC शर्मा, भगीरथ शर्मा, गौरव गर्ग, रजत त्यागी आदि लोग मौजूद रहे.!

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home

 

Check Also

Jiladhikari doctor Dinesh Chand ki:अध्यक्षता में आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग संबंधी मुआवजे के प्रकरण के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

Jiladhikari doctor Dinesh Chand ki:अध्यक्षता में आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग संबंधी मुआवजे के प्रकरण के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

रिपोर्टर मोहम्मद शादाब शाहगंज Jiladhikari doctor Dinesh Chand ki:अध्यक्षता में आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग संबंधी मुआवजे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *