Personality Award : दिल्ली में अकरम अजीज को इंडियन टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनल्टी अवार्ड से सम्मानित ?

Personality Award : दिल्ली में अकरम अजीज को इंडियन टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनल्टी अवार्ड से सम्मानित

Personality Award : दिल्ली में अकरम अजीज को इंडियन टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनल्टी अवार्ड से सम्मानित ?
Personality Award : दिल्ली में अकरम अजीज को इंडियन टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनल्टी अवार्ड से सम्मानित ?
गंगोह में नगर के विख्यात बॉडी बिल्डर
  • अकरम अजीज को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनल्टी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। एग्जॉटिक एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वरुण सूरी, हरविदर मक्कड़, चंद्र भूषण सिंह, सुपर मॉडल मिस 2019 यूनिवर्स अमिता मल्होत्रा, मलेशिया के अलावा टीवी एक्टर, मॉडल, सिगर आदि हस्तियां शामिल रही। मिस्टर एंड मिस 2019 टॉप -50 आइकॉनिक पर्सनल्टी अवार्ड दा एग्जॉटिक व‌र्ल्ड में अकरम अजीज, व‌र्ल्ड चैंपियन वसीम खान, मिस इंडिया यूनिवर्स 2018 नीना राजन, मिस बेस्ट ब्यूटी आइकॉन 2019 हीना क़ौसर, आस्था ठाकुर, सलमा खान, मनजीत कौर आदि शामिल रहे
  • टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 को बॉलीवुड निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह बताते हैं कि यह केवल एक अवार्ड शो नहीं बल्कि उन भारतीयों का सम्मान है जिन्होंने अपने श्रम, लगन और योगदान से समाज और देश का नाम रोशन किया है. दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित यह अवार्ड समारोह इस बार अपने पांचवें संस्करण में प्रवेश कर रहा है और हर बार की तरह इस बार भी देश-विदेश से गौरवशाली भारतीय हस्तियों का जमघट देखने को मिलेगा.
इस आयोजन की खासियत यह है कि
  • इसमें हर साल ऐसे 50 भारतीयों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने कर्म से समाज को नई दिशा दी है. बीते वर्षों में अभिनेत्री मंजरी फड़नीस, एंकर और कॉमेडियन सुनील पांल, पाखी हेगड़े, पद्मश्री जस्पिंदर नरूला, अशोक खोसला, गजेंद्र चौहान, पंकज बैरी, योगेश लखानी, मीत ब्रदर्स, सुगंधा मिश्रा, शुभांगी अत्रे, रामशंकर, समीर सेन और रोमित चौधरी जैसी हस्तियां इस मंच पर सम्मानित हो चुकी हैं. इन नामों ने इस आयोजन की गरिमा को हमेशा ऊंचा किया है और यही कारण है कि दर्शक हर साल इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं.
Personality Award : दिल्ली में अकरम अजीज को इंडियन टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनल्टी अवार्ड से सम्मानित ?
Personality Award : दिल्ली में अकरम अजीज को इंडियन टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनल्टी अवार्ड से सम्मानित ?

Check Also

Alapa sang a new raga : मकसद पूरा करने के लिए तैयार, हम पर अल्लाह की मेहरबानी मुनीर ने क्यों अलापा नया राग

Alapa sang a new raga : मकसद पूरा करने के लिए तैयार, हम पर अल्लाह की मेहरबानी मुनीर ने क्यों अलापा नया राग ?

Alapa sang a new raga : मकसद पूरा करने के लिए तैयार, हम पर अल्लाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *