Plane accident : अहमदाबाद विमान हादसा – 245 शव परिजनों को सौंपे गए, डीएनए मिलान पूरा ?

अहमदाबाद विमान हादसा – 245 शव परिजनों को सौंपे गए, डीएनए मिलान पूरा

Plane accident : अहमदाबाद विमान हादसा - 245 शव परिजनों को सौंपे गए, डीएनए मिलान पूरा ?
Plane accident : अहमदाबाद विमान हादसा – 245 शव परिजनों को सौंपे गए, डीएनए मिलान पूरा ?

अहमदाबाद, । अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मृतकों की पहचान और उनके पार्थिव शरीरों को परिजनों तक पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक 245 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने रविवार को बताया कि अब तक कुल 251 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है। इनमें से 245 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि शेष छह परिवार जल्द ही अपने परिजनों के शव स्वीकार करेंगे।

डॉ. जोशी ने अहमदाबाद में 70, आनंद में 26, वडोदरा में 24, सूरत में 12, खेड़ा में 11, दीव में 14, उदयपुर, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर में सात-सात शव सौंपे गए हैं। इसके अलावा, गिर सोमनाथ में पांच, राजकोट और पाटन में तीन-तीन, अरावली और जामनगर में दो-दो, तथा बोटाद, जोधपुर, पालनपुर, जूनागढ़, अमरेली, महीसागर, भावनगर, नडियाद, साबरकांठा, नागालैंड, मोडासा, खंभात, पुणे और मणिपुर में एक-एक शव सौंपा गया है। महाराष्ट्र और राजस्थान में दो-दो, जबकि मुंबई, लंदन और पटना में 10-10 शव परिजनों को सौंपे गए गया हैं। द्वारका में दो शवों की सुपुर्दगी की गई है।

Plane accident : अहमदाबाद विमान हादसा - 245 शव परिजनों को सौंपे गए, डीएनए मिलान पूरा ?
Plane accident : अहमदाबाद विमान हादसा – 245 शव परिजनों को सौंपे गए, डीएनए मिलान पूरा ?

उन्होंने बताया कि डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील होती है, जिसमें कई कानूनी पहलू भी शामिल होते हैं। इसलिए यह कार्य बेहद गंभीरता, सटीकता और शीघ्रता से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, अन्य संबद्ध संस्थान, स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, राज्य सरकार और अन्य संबंधित एजेंसियां मिलकर यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि मृतक का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक और उचित पहचान के साथ उनके परिजनों को सौंपा जा सके। यह राहत एवं पुनर्वास का एक महत्वपूर्ण चरण है, जो प्रशासन की प्राथमिकता बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी। साथ ही विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के होस्टल टकराने से कुछ एमबीबीएस छात्रों की भी उसकी चपेट में आकर मौत हो गई थी। हादसे में सिर्फ एक विमान यात्री की जान बची है, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *