Plea for hold : राजस्थान: भू-माफिया से परेशान बीजेपी विधायक धरने पर बैठे, डीएसपी के पैर पकड़ लगाई गुहार ?

Plea for hold : राजस्थान: भू-माफिया से परेशान बीजेपी विधायक धरने पर बैठे, डीएसपी के पैर पकड़ लगाई गुहार

Plea for hold : राजस्थान: भू-माफिया से परेशान बीजेपी विधायक धरने पर बैठे, डीएसपी के पैर पकड़ लगाई गुहार
Plea for hold : राजस्थान: भू-माफिया से परेशान बीजेपी विधायक धरने पर बैठे, डीएसपी के पैर पकड़ लगाई गुहार

राजस्थान :-  में भू-माफियाओं और पुलिस की मिलीभगत के आरोपों के बीच खुद सत्ताधारी दल के विधायक को थाने के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है. दरअसल बांसवाड़ा के गढ़ी विधानसभा से बीजेपी विधायक कैलाश मीणा ने गढ़ी थाने में पहुंचकर थानाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए और डिप्टी एसपी के सामने हाथ जोड़ते पैर छुए और कहा-

राजस्थान के बांसवाड़ा में गढ़ी विधानसभा के बीजेपी विधायक कैलाश मीणा भूमाफियाओं से परेशान होकर धरने पर बैठ गए। सुनवाई न होने पर उन्होंने डीएसपी के पैर पकड़कर कार्रवाई की गुहार लगाई, जिससे डीएसपी भी हैरान रह गए। विधायक ने थाना प्रभारी पर भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

विधायक की नहीं सुनी तो, उन्होंने डीएसपी के पैर पकड़ लिए

हैरान कर देने वाला यह मामला बांसवाड़ा जिले के  का है, जहां भू माफियाओं का आतंक मचा हुआ है।  इसके विरोध में गढ़ी के विधायक कैलाश मीणा एक पीड़ित के पक्ष में धरना देकर बैठ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद डीएसपी सुदर्शन पालीवाल के पैर पकड़ते हुए उनसे भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर डाली। यह नजारा देखकर डीएसपी सहित पुलिसकर्मी भी हतप्रभ रह गए।

Plea for hold : राजस्थान: भू-माफिया से परेशान बीजेपी विधायक धरने पर बैठे, डीएसपी के पैर पकड़ लगाई गुहार
Plea for hold : राजस्थान: भू-माफिया से परेशान बीजेपी विधायक धरने पर बैठे, डीएसपी के पैर पकड़ लगाई गुहार

विधायक ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

इधर, विधायक कैलाश मीणा का आरोप है कि थाना प्रभारी और भू माफियाओं के बीच मिली भगत हैं। परतापुरा कस्बे में भू माफियाओं ने एक पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर लिया। इसमें पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। इसको लेकर वह खुद पुलिस थाने पहुंचे। विधायक का आरोप हैं कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुंचे, जहां विधायक ने सीआई की शिकायत करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए।

डीएसपी के पैर पकड़ लिए और कार्रवाई करने की मांग करने लगे। दरअसल, भूमाफियाओं की मिली भगत से परेशान होकर बीजेपी के गढ़ी विधायक ने पुलिस थाने पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान विधायक ने सुनवाई नहीं होने पर डीएसपी के पैर छू लिए। इसे देखकर डीएसपी भी हतप्रभ रह गए। इधर, विधायक का कहना है कि पुलिस जनता की नहीं, बल्कि दलालों की सुनती है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सरकार को जमकर घेरा।

सत्ता दल के ऐसे विधायकों की लाचारी कभी नहीं देगी: डोटासरा

इधर, इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘भाजपा सरकार में नया सुशासन है, ना कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान है। बेखौफ माफियाओं के आगे मिट गया कानून का नामो निशान। उन्होंने आगे लिखा कि सत्ताधारी विधायकों की ऐसी लाचारी पहले कभी नहीं देखी है, जब विधायक की सुनवाई नहीं हो रही है, तो आम आदमी की कौन सुनेगा? उन्होंने लिखा कि थाने में बैठकर गिड़गिड़ाते हुए यह बात कोई विपक्ष का नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल भाजपा के गढ़ी विधायक कह रहे हैं। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार और पुलिस स्टेशन के संरक्षण में बजरी और भू माफिया का राज चल रहा है। पूरे प्रदेश में माफियाओं का आतंक छाया हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री जी आंख मूंद कर बैठे हैं।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को आए पसीने ?

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को आए पसीने ?

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *