PM Modi : चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की जिस पसंदीदा ‘रेड फ्लैग’ कार में बैठे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के चीन दौरे पर हैं
- जहाँ वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन यानी SCO समिट में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान उनके लिए चीन की सबसे लग्जरी और खास कार होंगची L5 (Hongqi L5) का इंतजाम किया गया, जिसमें बैठकर पीएम मोदी ने तियानजिन की सड़कों पर सफर किया.
- इस कार की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यही गाड़ी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी आधिकारिक यात्राओं में इस्तेमाल करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि 2019 में जब शी जिनपिंग भारत के महाबलीपुरम आए थे, तब भी वे इसी कार से सफर करते दिखाई दिए थे. अब जब मोदी चीन पहुँचे हैं, तो उनके लिए भी वही खास कार रिजर्व की गई.