PM Modi : नवरात्रि के पहले दिन से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू देश को संबोधन में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने जीएसटी में सुधार को लेकर देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल से देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू हो रहा है। आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे…’जीएसटी बचत उत्सव’ से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू हो रहे हैं। इससे देश में बचत उत्सव होगा। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में यह सुधार देशवासियों को फायदा देंगे। उन्होंने कहा कि इससे राज्यों को भी फायदा होगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्वदेशी चीजों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें मेक इन इंडिया सामान का यूज बढ़ाना चाहिए।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने 2014 का किया जिक्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे याद है, 2014 में जब देश ने मुझे प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस शुरुआती दौर का एक दिलचस्प वाकया एक विदेशी अखबार में छपा था। उसमें एक कंपनी की मुश्किलों का जिक्र था। उन्होंने कहा कि कंपनी का कहना था कि अगर उसे अपना माल बेंगलुरु से 570 किलोमीटर दूर हैदराबाद भेजना हो, तो यह इतना मुश्किल होगा कि उन्होंने इस पर विचार किया और कहा कि वे चाहेंगे कि कंपनी पहले बेंगलुरु से अपना माल यूरोप भेजे और फिर वही माल यूरोप से हैदराबाद भेजे।
टैक्स-टोल की जटिलता
- पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, उस समय टैक्स और टोल की जटिलताओं के कारण यही स्थिति थी… उस समय, लाखों देशवासियों के साथ-साथ ऐसी लाखों कंपनियों को भी तरह-तरह के टैक्स के जाल में रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता था। एक शहर से दूसरे शहर सामान पहुंचाने में जो बढ़ा हुआ खर्च होता था, उसका बोझ गरीब जनता पर पड़ता था, और आप जैसे ग्राहकों पर भी पड़ता था। देश को इस स्थिति से मुक्त कराना जरूरी था।

राज्यों को साथ लेकर चलने पर जोर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आपने 2014 में हमें अवसर दिया, तो हमने जनहित और राष्ट्रहित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बनाया। हमने हर हितधारक से चर्चा की। हमने हर राज्य की शंकाओं का समाधान किया और हर प्रश्न का समाधान निकाला। सभी राज्यों को साथ लेकर चलने से ही भारत का सबसे बड़ा कर सुधार संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों का ही परिणाम था कि देश दर्जनों करों के जाल से मुक्त हुआ और पूरे देश के लिए एक समान व्यवस्था स्थापित हुई। ‘एक राष्ट्र, एक कर’ का सपना साकार हुआ।
देश की जरूरत को देखते हुए सुधार
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुधार एक सतत प्रक्रिया है। जैसे-जैसे समय बदलता है और देश की जरूरतें बदलती हैं, अगली पीढ़ी के सुधार भी उतने ही जरूरी हैं। ये नए जीएसटी सुधार देश की वर्तमान ज़रूरतों और भविष्य के सपनों को ध्यान में रखते हुए लागू किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए स्वरूप में अब केवल 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे।उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि अधिकतर रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, साबुन, ब्रश, पेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, ऐसी कई सामान और सर्विसेज या तो कर-मुक्त होंगी या फिर केवल 5% टैक्स देना होगा। उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% वस्तुएं अब 5% टैक्स के दायरे में आ गई हैं।
नागरिक देवो भव: के साथ 2.5 लाख करोड़ की बचत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम ‘नागरिक देवो भव:’ के मंत्र पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसकी झलक हमें अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों में दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर आयकर छूट और जीएसटी छूट को मिला दें, तो एक साल में लिए गए फैसलों से देश के लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी और इसलिए मैं कहता हूं, यह बचत उत्सव है।
स्वदेशी के मंत्र से ही शक्ति मिलेगी
पीएम मोदी ने कहा कि हमें विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना ही होगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का बहुत बड़ा दायित्व हमारे MSMEs पर भी है। उन्होंने कहा कि हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है… हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है। पीएम ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली… वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेशी के मंत्र से ही शक्ति मिलेगी।’
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता