जिला संवाददाता एहतेशाम खान
Police adhikshak :जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन वज्र अभियान के क्रम मे

- *दिनांक-03.02.2025*
*थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर।* - *थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा मु0नं0-741/17, धारा 302/394/420 भदावि व मु0नं0-144/18, धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के घर मुनादी कराते हुये धारा 82 की नोटिस घर पर चस्पा की गयी।*
Police adhikshak :जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन वज्र अभियान के क्रम मे

- पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन वज्र अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्य़क्ष श्री अमित कुमार पाण्डेय के साथ उ0नि0 श्री ईश्वरचन्द्र तिवारी, उ0नि0 श्री मुरलीधर मय फोर्स मु0नं0-741/17 धारा-302/394/420 भदावि व मु0नं0-144/18 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट मे मा0 न्यायालय की सुनवाई से फरार चल रहे अभियुक्त शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र स्व0 अशोक सिंह निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के घर पर पहुचकर मा0 न्यायालय द्वारा जारी किये गये उद्दघोषणा अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी का तामीला घर पर नोटिस को चस्पा करते हुए मुनादी करायी गयी ।
Police adhikshak :जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन वज्र अभियान के क्रम मे

- *कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-*
1. एसओ अमित कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 ईश्वरचन्द्र तिवारी थाना नेवढिया जनपद जौनपुर ।
3.उ0नि0 मुरलीधर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।