Police arrested him : जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना फुगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ?

 Police arrested him : जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना फुगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ?

 Police arrested him : जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना फुगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ?
Police arrested him : जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना फुगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ?

जनपद मुजफ्फरनगर
प्रेस नोट:- दिनांक 30.06.2025

जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना फुगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 15,16,000/- रुपये की जाली भारतीय करेंसी, नकली नोट बनाने/छापने के उपकरण तथा 01 आल्टो कार(घटना में प्रयुक्त) बरामद।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना तथा थानाध्यक्ष फुगाना के नेतृत्व में थाना फुगाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

घटना का संक्षिप्त विवरण- जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 30.06.2025 को थाना फुगाना पुलिस लोई नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक आल्टो गाडी में सवार कुछ लोग जाली करेंसी नोट व नोट छापने के उपकरण लेकर आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात एक संदिग्ध आल्टो कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रोका गया। पुलिस टीम द्वारा कार में सवार व्यक्तियों व कार की तलाशी ली गयी तो उसमें 15,16,000/- रुपये के जाली भारतीय करेंसी नोट, जाली नोट छापने के उपकरण मिले। थाना फुगाना पुलिस द्वारा कार में सवार दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 Police arrested him : जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना फुगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ?
Police arrested him : जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को थाना फुगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ?

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. गौरव उर्फ जितन पुत्र मुनेश निवासी जीतपुर थाना दौराला, मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष।
2. अभय उर्फ तुषार पुत्र सतीश निवासी जीतुपर थाना दौराला, मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष।

वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अंकित निवासी मेरठ

बरामदगी का विवरण-
• 15,16,000/- रुपये जाली भारतीय करेंसी नोट
• 01 आल्टो कार यूपी 15 एएस 8201 – घटना में प्रयुक्त व 207 एमवी एक्ट में सीज
• जाली नोट छापने के उपकरण (एक प्रिन्टर -HP SMART TANK 525, 04 स्केल एक सफेद टेप, 02 सार्पनर, एक परमानेन्ट मार्कर, 11 टेप. 07 पेपर कटर, दो पेचकस, 01 वायर कटर व JK EXCEL BOND SUPERWHITE BOND PAPER के 03 पेपर रिम।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0- 52/2025 धारा 178/179/180/181/182/61(2) बीएनएस थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है। हमारे द्वारा जाली करेंसी नोट छापने का कार्य किया जाता है तथा छापे गये नोटों की विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर उन्हे बाजार में चलाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हमारे साथी अंकित उपरोक्त द्वारा यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट छापने का कार्य सीखा गया उसने फिर हमें अपने साथ शामिल किया तथा जाली नोट छापना सिखाया। हम लोग असली नोट के स्थान पर चार गुना नकली नोट देते है। हम ये नकली नोट अपने आप इसी प्रिन्टर से बनाते है, ये नोट हमने किराये के मकान पल्लवपुरम मे इन्द्राप्रस्थ कालनी मे बनाये थे हमने कई बार अंकित के कहने पर बुढाना मे असली नोटो के बदले मे चार गुणा नकली नोट दिये है व अंकित ने ही हम से कहा था कि एक बहुत बडी डील हुयी है तो हम उसके कहने पर ही मेरठ के किराये के मकान मे नकली नोट छापे थे जिनको आज हम बुढाना मे देने के लिये जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जाली भारतीय करेंसी नोट छापना तथा उन्हे बाजार में सप्लाई करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

नोट- फरार/वांछित अभियुक्त अंकित उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है साथ ही इस गैंग द्वारा कहां-कहां व किन-किन लोगों को नकली नोट सप्लाई किये गये है उनकी भी जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त गौरव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 52/25 धारा 178/179/180/181/182/61(2) बीएनएस थाना फुगाना मु0नगर
2. मु0अ0सं0 125/25 धारा 115(2)/31/324(4)/333/351(2)/352 बीएनएस व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना दौराला मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री गजेन्द्र कुमार, उ0नि0 श्री राकेश कुमार, उ0नि0 श्री कौशेन्द्र तोमर, उ0नि0 श्री मुहम्मद अली, का0 552 अनीश खां, का0 629 अजय तेवतिया, का0 2360 राहुल कुमार, का0 मनोज कुमार, का0 2373 बबलू कुमार थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

नोट- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा 15 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *