अनदेखी खबर अभिषेक मौर्य संवाददाता जौनपुर
Police Recruitment Exam : जौनपुर में तीन सगी बहनें एक साथ बनी सिपाही ?

- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहू तहसील एवं सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन बेटियां कल जारी हुए पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम में एक साथ सिपाही बनी हैं। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं जिला व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा रविचंद्र यादव ने आज शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के पुत्र स्वतंत्र कुमार चौहान की तीन पुत्रियां क्रमशः खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान कल गुरुवार को घोषित हुए पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम में एक साथ आरक्षी के पद पर चुनी गई है। श्री यादव ने बताया कि खुशबू चौहान गांव के पास में ही मेहंदी गंज में खो-खो की तैयारी करती थी
Police Recruitment Exam : जौनपुर में तीन सगी बहनें एक साथ बनी सिपाही ?

- और अखिल भारतीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुकी है। कविता चौहान जौनपुर कबड्डी टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेल चुकी है, इसके साथ ही सोनाली चौहान दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से क्रॉस कंट्री रेस में भाग ले चुकी है। प्रशिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें बराबर प्रैक्टिस करती रही और इसी का परिणाम है कि यह एक साथ आरक्षी (सिपाही) के पद पर नियुक्त की गई
Police Recruitment Exam : जौनपुर में तीन सगी बहनें एक साथ बनी सिपाही ?
- है, इनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मेहदीगंज बाजार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहदीगंज के मैदान पर विगत 20 वर्षों से कोच रमेश चंद्र यादव एवं रवि चन्द्र यादव द्वारा लगातार बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर सैकड़ों लोगों को नौकरी से जोड़ा गया है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home