कांवड़ यात्रा से पहले गागलहेड़ी पुलिस सतर्क, थाना प्रभारी विनोद कुमार ने निकाला फ्लैग मार्च, अतिक्रमणकारियों को दी सख्त चेतावनी

- सहारनपुर:- आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर गागलहेड़ी पुलिस सतर्क हो गई है। शनिवार शाम गागलहेड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कस्बे की सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी दुकानदार, ठेले-रेहड़ी वाले या ऑटो चालक सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और अपनी दुकानों के आगे किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने दें।
- उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर अवैध रूप से ठेला, रेहड़ी या अन्य अतिक्रमण करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।थाना प्रभारी विनोद कुमार ने साफ तौर पर कहा कि कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा मार्गों पर सुगम यातायात प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कस्बे में फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम के साथ मुख्य बाजार, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर लोगों को यात्रा के दौरान नियमों के पालन की भी अपील की गई। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा के दौरान गागलहेड़ी कस्बा प्रमुख मार्गों में शामिल होता है, जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन पहले से ही पूरी तैयारी में जुट गया है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)