Police team comes face to face with a history sheeter criminal: थाना गंगौह इंस्पेक्टर एचएनसिंह व उनकी पुलिस टीम का हिस्ट्रीशीटर बदमाश का आमना सामना
थाना गंगौह इंस्पेक्टर एचएनसिंह व उनकी पुलिस टीम का हिस्ट्रीशीटर बदमाश का आमना सामना थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह एवम उनकी पुलिस टीम की 25 हजारी ईनामी बदमाश से आमने सामने की जबरदस्त मुठभेड़ सीतापुर में एटीएम उखाडकर चोरी कर फरार बदमाश पुलिस मुठभेड मे घायलावस्था में गिरफ्तार,,कब्जे से 1 मोटर साईकिल,1 देशी तमंचा ,2 खोखा एवम 1 जिंदा कारतूस बरामद एक घंटे की इस भीषण मुठभेड़ मे बदमाश द्वारा किए गए फायर की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम,,एक दर्जन से अधिक मुकदमो में लिप्त है यह बदमाश
सहारनपुर
कल देर रात लखनौती से छन्नो मार्ग पर बाईक सवार एटीएम चोर 25 हजारी ईनामी बदमाश से थाना गंगौह पुलिस का हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल,बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी चलाई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम।पकड़े गए बदमाश के कब्जे मोके से एक बाईक,एक देशी तमंचा,दो खोखा एवम एक जिंदा कारतूस हुआ बरामद। घायल बदमाश को कराया हस्पताल में भर्ती।आपको बता दें,कि थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ कल देर रात्रि लखनौती से छन्नो मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से एक बाईक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, HC1 जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया,तो व्यक्ति द्वारा भागने की कोशिश में उसकी मोटर साईकिल फिसलकर गिर गई, जैसे ही पुलिस टीम नजदीक पहुँची, तो उक्त सदिंग्ध द्वारा अचानक से “पुलिस टीम पर धाॅय-धाॅय फायरिंग शुरू कर दी” पुलिस टीम द्वारा जब आत्मरक्षार्थ हेतु जवाबी फायरिंग की गई,तो इस जवाबी फायरिंग में बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से हुआ घायल,जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती कराया गया।गिरफ्तार बदमाश की पहचान ईनाम उर्फ प्रधान पुत्र हसम उर्फ हाजी ममदा निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोह के रूप में हुई।यह बदमाश ईनाम उर्फ प्रधान जनपद सीतापुर से तीन मुकदमों एवं 25 हजार का ईनामी वांछित अभियुक्त था,अभियुक्त ईनाम उपरोक्त जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध जनपद सहारनपुर,जनपद सीतापुर एवम हरियाणा राज्य में लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमें हत्या का प्रयास,चोरी,गैंगस्टर एक्ट,आर्म्स एक्ट अन्य गम्भीर धाराओ में पजींकृत हैं।पकड़े गए बदमाश के कब्जे मोके से अवैध असहला व एक बाईक बरामद हुई।
Police team comes face to face with a history sheeter criminal: थाना गंगौह इंस्पेक्टर एचएनसिंह व उनकी पुलिस टीम का हिस्ट्रीशीटर बदमाश का आमना सामना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को धड़ाधड़ सजा।एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप करने के एक मामले व पोक्सो एक्ट में अभियुक्त रिजवान पुत्र सुल्तान को माननीय न्यायालय से हुई 20 साल कठोर कारावास की सजा तथा लगा 25 हजार रूपए का जुर्माना।आपको बता दें,सन 20121 में अभियुक्त रिजवान पुत्र सुल्तान निवासी मौहल्ला घोसीपुरा-बदमाशों की कांठ थाना कांठ जनपद मुरादाबाद द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाना एवम उसके साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देने के एक मामले मे थाना गंगौह में अभियुक्त रिजवान के विरुद्ध दिनांक 24-1-2021 मे आईपीसी की धारा 363/376 व 506 के तहत एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।बाद में (पुलिस द्वारा) उक्त अभियुक्त रिजवान को जेल भेज दिया गया था।इस मामले में पुलिस ने 5-एल/6 पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की थी।लगभग 3 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-14 द्वारा अभियुक्त रिजवान को कल देर शाम 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई,तथा लगाया 25 हजार रूपए का अर्थदंड।अभियुक्त को सजा दिलाने में जहां थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन में पेरोकार सौरव छौकर की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी संजय मलिक,विवेचक एवम उपनिरीक्षक साजिद अली का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।