Posted in tehsil :हापुड़: धौलाना तहसील में तैनात लेखपाल सुभाष मीणा की मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में सुबह 4 बजे हुई मौत

- भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंशन के चलते खाया था जहर, डीएम अभिषेक पाण्डेय ने गांव में चौपाल के दौरान 4 जून को भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपाल किया था सस्पेंड, सहायक के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर, लेखपालों के प्रदर्शन के बाद सीएम ने दिए जांच के आदेश, मेरठ मंडलायुक्त और डीआईजी इस प्रकरण की करेंगे जांच। हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र में एक लेखपाल ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। लेखपाल सुभाष मीणा को खसरा-खतौनी की नकल निकालने के लिए अतिरिक्त धनराशि वसूलने के आरोप में निलंबित किया गया था।
- लेखपाल के खिलाफ शिकायत
3 जून को डहाना गांव में जिलाधिकारी अभीषेक पांडे की अध्यक्षता में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों के बयान दर्ज करवाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी हापुड़ को लेखपाल को तत्काल निलंबित करने और जांच के निर्देश दिए।बुधवार को निलंबन के बाद मानसिक तनाव में आए लेखपाल ने तहसील परिसर स्थित अपने आवास में जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और पुलिस ने उन्हें पिलखुवा के रामा अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में उनका उपचार जारी है।इसके बदले में शिकायतकर्ता लेखपाल से पैसों की मांग कर रहा था। लेखपाल संघ ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं लेखपाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)