Preparing to run : दिवाली-छठ पर नहीं होगी टिकट की मारामारी, रेकॉर्ड 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा जैसे फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे इस बार रेकॉर्ड 12 हजार से अधिक फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि पिछले साल 7724 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। लेकिन इस बार 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ताकि लोगों को ट्रेनों में टिकटों के लिए बहुत अधिक मारा-मारी ना करनी पड़े।हालांकि, बिहार समेत कुछ रूटों पर अभी से ही टिकट आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं। जवाब में रेलवे के एक अधिकारी ने यह भी कहा है कि असल में अधिकतर लोग रेगुलर ट्रेनों में ही टिकट बुक कराने को तरजीह देते हैं। अगर लोग समय रहते स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कराने पर भी शिफ्ट हों तो उन्हें कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद सबसे अधिक होंगी।
