Prevent Female Foeticide: संकल्प बेटियों के हक की लड़ाई लड़ रहे ?

गाजियाबाद नवयुग मार्केट अन्नपूर्णा बैंकट हॉल प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में संकल्प दिवस के रूप में मनाया। कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट प्रतिवर्ष कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर अनेकानेक विशाल आयोजन कर संकल्प दिवस मनाता आ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय नरेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, माननीय अजीत पाल त्यागी, विधायक, माननीय संजीव शर्मा विधायक, बदायूं की जिला पंचायत सदस्य पूनम यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, परमार्थ समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं महापाप है

Prevent Female Foeticide: संकल्प बेटियों के हक की लड़ाई लड़ रहे ?
जो इसके जिम्मेदार होंगे उनको इसकी सजा अवश्य मिलेगी बेटी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए । कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान कहा कि उनकी संस्था पिछले 33 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों में जागरूकता का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप नहीं बल्कि महापाप है। सभी ने एक स्वर में कहा की कन्या माता लक्ष्मी का रूप है और जिस घर में आती है उस घर में सुख समृद्धि अपने आप आ जाती है।

Prevent Female Foeticide: संकल्प बेटियों के हक की लड़ाई लड़ रहे ?
उन्होंने कल्पना चावला किरण बेदी दुर्गा भाभी रानी लक्ष्मीबाई तीजन बाई आदि अनेक उदाहरण देकर बताया कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बल्कि पुरुषों से अधिक मान सम्मान कमा रही हैं। इस अवसर पर , संजीव त्यागी, अशोक भारतीय, छोटेलाल कनौजिया, डॉ जहीर अहमद, डॉ एस पी पाल, डॉ एके जैन, मोहित कुमार, डॉ रूबी, डॉ मिलन मंडल,डॉ एसपी गुप्ता, डॉ आरपी शर्मा,डॉ सुबोध त्यागी, डॉ नूर मोहम्मद, डॉ आरती सिंह,डॉ रुखसाना परवीन,डॉ विनीत कुमार शर्मा, डॉ केपी सरकार, डॉ बी पी सिंह, डॉ निशा चौधरी,डॉ सुभाष शर्मा,डॉ दिलीप कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ एन एस तोमर,डॉ फरहा खान, डॉक्टर फुरकान अली, डॉ श्याम लाल सरकार,डॉ सपन सिकदर,डॉ श्रीकांत मलिक,डॉ उस्मान अली, डॉ सुनीता बहल, डॉ एस निशा,आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home