Prime Minister Narendra Modi : लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राह्मण समाज की सर्वश्रेष्ठता को पुनः प्रतिष्ठापित करने का कार्य किया हैः

गाजियाबादः
- पहली बार ब्राह्मण समाज की तीन-तीन महान विभूतियों का सम्मान करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का ब्राह्मण समाज आभारी है बीके शर्मा हनुमान विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश की तीन महान विभूतियों एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान के उद्घोषक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं सुशासन को मूर्त रूप देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को समर्पित है।
- ये तीनों ही महान विभूतियां ब्राह्मण हैं। ब्राह्मण समाज की तीन महान विभूतियां का यह सम्मान वास्तव में ना सिर्फ ऐतिहासिक है, बल्कि देश के गौरवशाली ज्ञान, संस्कृति, शिक्षा, परम्परा, विरासत, देशभक्ति व समाज व देश समर्पण को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने वाला कदम है। पहली बार ब्राह्मण समाज की तीन-तीन महान विभूतियों को एक साथ ऐसा सम्मान दिया गया है, जो भारत के गौरवशाली इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा और इसके लिए पूरा ब्राह्मण समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी है। बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि ब्राह्मण का अर्थ बहुत ही व्यापक है और ब्राह्मण तो जात-पात सबसे परे होता है। जो ब्रह्म यानि परम सत्य को जान ले, यानि परमात्मा का साक्षात्कार कर लें वह ब्राह्मण होता है।
- जो समाज, देश की सीमाओं से निकलकर पूरे विश्व में ज्ञान, धर्म, आध्यात्म, संस्कृति, संस्कार, नैतिकता व शिक्षा का प्रकाश फैलाकर प्रत्येक मनुष्य को सदमार्ग पर लाता है और उसे भटकने से बचाता है, वह ब्राह्मण होता है। समाज, देश व विश्व को सही दिशा व दशा देने वाला भी ब्राह्मण है। इसी कारण ब्राह्मण को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और इसी कारण प्रत्येक मनुष्य के जीवन में उसके जन्म से लेकर मृत्यु तक जितने भी संस्कार होते हैं, वे ब्राह्मण द्वारा ही किए जाते हैं।

समाज में जब कभी भी अधर्म, अत्याचार, अन्याय असत्य व अनाचार का अंधकार फैलता है
- तो ब्राह्मण जिसे सदगुरू भी कहा जाता है, वह ही उस अंधकार को मिटाने के लिए आगे आता है और उसकी पुकार पर ही भगवान स्वयं अवतार लेकर अधर्म का नाश कर धर्म, सत्य व न्याय के साम्राज्य की स्थापना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर देश की तीन महान विभूतियों एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान के उद्घोषक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं सुशासन को मूर्त रूप देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण कर ब्राह्मण की इस सर्वोच्चता को पुन‘ प्रतिष्ठापित करने का कार्य किया है।
- उन्होंने ब्राह्मण समाज को सम्मान दिया, उसके लिए प्रत्येक ब्राह्मण समाज देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आभारी है। बीके शर्मा हनुमान ने यह भी बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं कि राष्ट्र की जागृति, प्रगतिशीलता एवं महनता उसके ब्राह्मणों पर आधारित होती हैं । ब्राह्मण राष्ट्र निर्माता होते हैं , मानव हृदयों में जनजागरण का गीत सुनाता है , समाज का कर्णधार होता है । देश, काल, पात्र के अनुसार सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन करता है और नवीन प्रकाश चेतना प्रदान करता है । त्याग और बलिदान ही ब्राह्मणत्व की कसौटी होती है । राष्ट्र संरक्षण का दायित्व सच्चे ब्राह्मणों पर ही हैं । राष्ट्र को जागृत और जीवंत बनाने का भार इन पर ही है ।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_cZ
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता