भिटौरा ब्लॉक, फतेहपुर रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।।
Problems of employees: बागपत के कर्मचारियों की समस्याओं को जोर-शोर वार्ता की
आज दिनाँक 12/08/24 को प्रातः 8 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरण अभियान चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल के 345 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि का वितरण किया गया।फिर डॉ अनुराग द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने,शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिए बताया गय।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
Problems of employees: बागपत के कर्मचारियों की समस्याओं को जोर-शोर वार्ता की
भिटौरा ब्लाक में कल 13/8/2024 दिन मंगलवार होने वाली हुसैनगंज पावर हाउस में पंचायत को लेकर आज युवा किसान नेता अंकित सिंह चौहान जी के आदेशानुसार हुसैनगंज में किसानो को जागरूप कर पंचायत में भारी भीड़ के साथ पहुंचने की रणनीति बनी
जय किसान जय चौहान जय गौतम
Problems of employees: बागपत के कर्मचारियों की समस्याओं को जोर-शोर वार्ता की
दिनांक 9.8.2024 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद बागपत की कार्यकारिणी द्वारा जनपद बागपत के सहायता प्राप्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निस्तारण ने किए जाने के विरोध में Dios बागपत का घेराव किया गया। श्री पंकज शर्मा प्रभारी बागपत की झड़प हुई, इन्होंने जिला बागपत के कर्मचारियों की समस्याओं को जोर-शोर व गर्म जोशी के साथ वार्ता की जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि यदि उनके द्वारा 12 अगस्त तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो 28 अगस्त से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बागपत पर समस्याओं का निस्तारण नही किये जाने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं घेराव आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व जनपद प्रभारी श्री पंकज शर्मा, श्री अमित कुमार कोषाध्यक्ष, श्री ऋषिपाल सिंह, श्री संजय कुमार, श्री शशिकांत शर्मा,श्री चंद्रपाल सिंह, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद जाहिद खान, राजीव, परविंदर कुमार, वेदपाल, भूषण, रोहतास, संजीव, पिन्टू आदि मौजूद रहे