Railway Administration: द्वारा आगामी तिथियों में विभिन्न शहरों में पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुये
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04 गोरखपुर, 22 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी तिथियों में विभिन्न शहरों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुये अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु अनेक गाड़ियों का अवधि विस्तार, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। अवधि विस्तार- पूर्व में अधिसूचित 05127 गोरखपुर-बादशाह नगर अनारक्षित विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को 02 फेरों के लिये किया जायेगा। पूर्व में अधिसूचित 05128 बादशाह नगर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।
रि-शिड्यूलिंग- 05490 डालीगंज-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को डालीगंज से 01 घंटा 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी डालीगंज स्टेशन से 11.15 बजे के स्थान पर 12.45 बजे प्रस्थान करेगी।
– 05489 सीतापुर-लखनऊ जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को सीतापुर से 45 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर स्टेशन से 17.00 बजे के स्थान पर 17.45 बजे प्रस्थान करेगी।
– 05085 मैलानी-डालीगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को मैलानी से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी मैलानी स्टेशन से 10.50 बजे के स्थान पर 11.40 बजे प्रस्थान करेगी।
– 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को गोरखपुर से 02 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी गोरखपुर से 05.45 बजे के स्थान पर 07.45 बजे प्रस्थान करेगी।
– 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को बहराइच से 01 घंटा 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी बहराइच से 14.30 बजे के स्थान पर 16.00 बजे प्रस्थान करेगी।
– 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को गोरखपुर से 01 घंटा 35 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी गोरखपुर से 23.00 बजे के स्थान पर अगले दिन 00.35 बजे प्रस्थान करेगी।
– 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को नौतनवा से 01 घंटा कर रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी नौतनवा से 15.00 बजे के स्थान पर 16.00 बजे प्रस्थान करेगी।
Railway Administration: द्वारा आगामी तिथियों में विभिन्न शहरों में पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुये
– 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को वाराणसी सिटी से 01 घंटा कर रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी सिटी से 17.00 बजे के स्थान पर 18.00 बजे प्रस्थान करेगी।
– 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ मेमू गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को वाराणसी सिटी से 35 मिनट कर रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी सिटी से 17.40 बजे के स्थान पर 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।
– 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सपे्रस 23, 25, 30 अगस्त, 2024 को वाराणसी सिटी से 20 मिनट कर रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी सिटी से 17.55 बजे के स्थान पर 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।
– 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सपे्रस 24 एवं 31 अगस्त, 2024 को वाराणसी सिटी से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी सिटी से 16.50 बजे के स्थान पर 17.50 बजे प्रस्थान करेगी।
– 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सपे्रस 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को बनारस से 01 घंटा 30 मिनट कर रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस से 16.30 बजे के स्थान पर 18.00 बजे प्रस्थान करेगी।
– 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को गोरखपुर से 01 घंटा 05 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी गोरखपुर से 12.20 बजे के स्थान पर 13.25 बजे प्रस्थान करेगी।
– 05377 नकहा जंगल-नौतनवा विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को नकहा जंगल से 35 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी नकहा जंगल से 17.30 बजे के स्थान पर 18.05 बजे प्रस्थान करेगी।
Railway Administration: द्वारा आगामी तिथियों में विभिन्न शहरों में पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुये
पूर्व में रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण हेतु अधिसूचित गाड़ियों की तिथियों में संशोधन-
– फर्रूखाबाद से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेण्ट्रल अनारक्षित विषेष गाड़ी फर्रूखाबाद से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर 10.00 बजे के स्थान पर 13.00 बजे चलाई जायेगी ।
– कासगंज से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 05380 कासगंज-लखनऊ जं0 अनारक्षित विषेष गाड़ी कासगंज से फर्रूखाबाद के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से 17.30 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलाई जायेगी ।
– लखनऊ जं0 से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 05379 लखनऊ जं0-कासगंज अनारक्षित विषेष गाड़ी रावतपुर से फर्रूखाबाद के मध्य 65 मिनट नियंत्रित कर फर्रूखाबाद से 11.55 बजे के स्थान पर 13.00 बजे चलाई जायेगी ।
– कासगंज से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 05345 कासगंज-मथुरा जं0 अनारक्षित विषेष गाड़ी कासगंज से 115 मिनट पुनर्निर्धारित कर कासगंज से 11.05 बजे के स्थान पर 13.00 बजे चलाई जायेगी ।
– कासगंज से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 05423 कासगंज-भरतपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी कासगंज से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर कासगंज से 17.30 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलाई जायेगी ।
– कासगंज से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 05349 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विषेष गाड़ी कासगंज से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर कासगंज से 17.30 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलाई जायेगी ।
– कासगंज से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15061 कासगंज-लालकुंआ एक्सप्रेस कासगंज से 35 मिनट पुनर्निर्धारित कर कासगंज से 17.25 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलाई जायेगी ।
– बरेली सिटी से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 05338 बरेली सिटी-कासगंज अनारक्षित विषेष गाड़ी बरेली सिटी से 80 मिनट पुनर्निर्धारित कर बरेली सिटी से 17.10 बजे के स्थान पर 18.30 बजे चलाई जायेगी ।
– बरेली सिटी से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 05329 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विषेष गाड़ी बरेली सिटी से 215 मिनट पुनर्निर्धारित कर बरेली सिटी से 10.10 बजे के स्थान पर 13.45 बजे चलाई जायेगी ।
– अछनेरा से 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 05348 अछनेरा-कासगंज अनारक्षित विषेष गाड़ी अछनेरा से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी । यह गाड़ी मथुरा कैण्ट से 11.50 बजे के स्थान पर 13.05 बजे चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
– 05040 बढ़नी-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को आनन्दनगर-गोरखपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।