Ramnagari Ayodhya : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे ?

एक दशक पहले दुनिया में खुद के भारतीय कहने पर लोग संकोच करते थे: सीएम योगी
- अयोध्या:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे।सीएम ने महाराजा पैलेस राज सदन में अशोक के वृक्ष को जल अर्पण कर दो दिवसीय साहित्य उत्सव टाइमलेस अयोध्या का शुभारंभ किया। बता दें कि सीएम ने मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत आयोजित स्टार्टअप प्रदर्शनी का अवलोकन किया और युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया और उनसे उद्यम अपनाने की अपील की।
- सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में नए नेतृत्व के उदय के साथ ही अब दुनिया नये भारत की बात करने लगी है।अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है,ये सिर्फ एक दशक पहले की ही बात है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश और भारत के लोग दुनिया में कहीं जाते थे तो खुद को भारतीय कहने पर थोड़ा संकोच करते थे पर अब गर्व से खुद को भारतीय कहते हैं क्योंकि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।इसी तरह यूपी के लोग कहीं बाहर जाने पर खुद को उत्तर प्रदेश का बताने पर संकोच करते थे पर अब वो गर्व से खुद को उत्तर प्रदेश का नागरिक बताते हैं।
- Ramnagari Ayodhya : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे ?
- सीएम योगी ने कहा कि मैं एक बार यूरोप गया था और वहां पर घूमने निकला और एक टैक्सी पर बैठा,मुझे टैक्सी वाला भारत का निवासी लगा,मैंने पूछा कि कहां के हो तो उसने कहा पंजाब का,मैंने पूछा पंजाब में कहां से तो चुप हो गया,फिर बताया कि पाकिस्तान से हैं,उसने मुझे बताया कि भारत का बताने पर हम यहां पर सेफ महसूस करते हैं। सीएम ने कहा कि ये भारत की ताकत है।
- बता दें कि सुबह लगभग सवा 10 बजे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में लैंड हुआ।यहां से सीएम हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करने के लिए रवाना हो गए।हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन किया फिर रामलला का दर्शन किया।यहां पर सीएम के साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही,प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी,संगीत अध्येता और आयोजक यतींद्र मिश्र भी मौजूद रहे।सीएम के स्वागत के लिए सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी पहुंचे थे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home