Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?

अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़

Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?

  • मेरठ।लंकापति रावण की ससुराल मेरठ में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए रामलीला का मंचन किया जाएगा।इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो गई है।मेरठ छावनी में रामलीला में अबकी बार विभिन्न पात्र हवा में उड़ते हुए दिखेंगे। 2 अक्टूबर शाम 7 बजे से भैसाली मैदान में रामलीला मंचन का शुभारंभ हो जाएगा।
  • रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि रामलीला मंचन के दौरान जिन कलाकारों को भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण सहित विभिन्न पात्रों को निभाना है। वह सभी देश के प्रतिष्ठित मंचन कला से संबंधित हैं। गणेश ने बताया कि मुंबई सहित देशभर के प्रतिष्ठित कलाकार आपको इसमें भूमिका निभाते हुए नजारा आएंगे।
Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?
Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?

Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?

  • गणेश अग्रवाल ने बताया कि जो भी शहर वासी रामलीला का मंचन देखने के लिए आएंगे उनके लिए पास की विशेष व्यवस्थाएं की गई है।इसमें अलग-अलग गैलरी डिवाइड की गई है,ताकि सभी मंचन का आनंद ले सकें।गणेश ने बताया कि मंच भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।मंच के पीछे एक बड़ी एलइडी भी लगाई गई है, जिसमें लाइव प्रसारण चलता रहेगा।
Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?
Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?

Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?

  • बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार छावनी रामलीला कमेटी रामलीला का आयोजन करती है।रामलीला देखने के लिए मेरठ ही नहीं है, बल्कि आसपास के जिले के भी लोग आते हैं।रामलीला में आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाता है,जिसमें बजरंगबली से संबंधित विभिन्न कार्यों को ड्रोन के सहारे से उड़ता हुआ दिखाया जाता है।
Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?
Ravana: रावण की ससुराल में अनोखी होगी इस बार रामलीला हवा में उड़ते हुए दिखेंगे कलाकार?
  • यूं तो, देश के हर कोने में दशहरा धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन, रावण की ससुराल कहे जाने वाले मेरठ में एक महीने पहले से ही परंपरागत तरीके से रामलीला की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. यहां बाकायदा रामलीला के मंचन वाले स्थान का भूमि पूजन कर सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, उर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर सहित तमाम हस्तियां शुक्रवार को भूमि पूजन के अवसर पर पहुंची. इस दौरान सभी ने कहा कि रामलीला छावनी की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. मेरठ की रामलीला सबसे अच्छी होती है. यहां की बात ही अलग है.

    इसे भी पढ़े-मंदिर की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मजार मामले में साधु संतों ने दी ये चेतावनी इस बार मेरठ में उसी स्थान पर रामलीला का मंचन होगा जहां कभी मंदोदरी तालाब में स्नान के लिए आया करती थीं. मान्यता है कि इसी स्थान पर रावण और मंदोदरी की पहली मुलाकात हुई थी. रामलीला के मंचन की तैयारियां जोरों पर हैं. रावण का विशालकाय पुतला भी तैयार किया जा रहा है. बताया गया है कि, इस बार 103 फीट का दशानन पुतला जलेगा. मेरठ में पिछले 42 सालों से रावण का पुतला बना रहे असलम भाई का कहना है कि वो अपने जीवन की आखिरी सांस तक यही काम करते रहेंगे.

    मेरठ के भैंसाली ग्राउंड पर तीन घंटे की हाईटेक रामलीला होगी. इसका लाइव प्रसारण सभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा. रामलीला कमेटी छावनी के पदाधिकारी विजय गोयल और पवन गर्ग का कहना है कि 24 सितबंर को भगवान शंकर जी की बारात निकालकर भव्य आयोजन की शुरुआत होगी. 25 सितंबर से रामलीला का मंचन होगा. 27 को सीता स्वयंवर का कार्यक्रम होगा. 28 को राम बारात का आयोजन होगा और 5 अक्टूबर दशहरा मनाया जाएगा.

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *