इमरान खान की Ex- Wife की राजनीति में एंट्री , रेहम खान ने किया पार्टी बनाने का एलान, खुद बताई इस फैसले के पीछे की वजह

नई दिल्ली
पाकिस्तान की राजनीति में आने वाले समय में कुछ नया देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में पत्रकार और पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान भी राजनीति में एंट्री लेने जा रही हैं। उन्होंने खुद बात के संकेत दिए हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रेहम खान ‘पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी’ नाम का राजनीतिक दल बनाने जा रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। अगर वह ऐसा करती हैं तो पाकिस्तान की राजनीति में एक बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।
‘जनता की आवाज बनकर काम करेगी पार्टी’
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेहम खान ने कहा कि वह कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं रही हैं। उन्होंने अपने पूर्व पति का जिक्र करते हुए कहा कि केवल एक बर वह किसी के कहने पर एक राजनीतिक दल का हिस्सा बनीं। उन्होंने आगे कहा कि अब वह अपनी शर्तों के साथ आगे आईं हैं। रेहम खान का कहना है कि उनकी पार्टी जनता की आवाज बनकर लोगों के लिए काम करेगी। सत्ताधारी पार्टी वर्ग को जनता के मुद्दे पर जवाबदेह बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक माहौल से बढ़ते असंतोष का जवाब है।
‘राजनीति को बदलने का आंदोलन’
रेहम खान ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान की राजनीति को बदलने में अहम भूमिका निभाएगी। खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कराची प्रेस क्लब से कहा था कि जब भी मैं कोई नई घोषणा करूंगी, तो यहीं से करूंगी। मुश्किल के समय में इसी जगह ने मेरा साथ दिया था।
‘पाकिस्तान में बुनियादी सुविधाओं की कमी’
खान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में पेयजल और बुनियादी स्वास्थ्य सेवा का अभाव है। उन्होंने कहा कि साल 2012 से 2025 के पाकिस्तान में कई प्रकार की बुनियादी सुविधाओं की कमी देखने को मिली। जिसको अब स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसमें बदलाव की जरूरत है। गौरतलब है कि रेहम खान ने पाकिस्तान में वंशवादी राजनीति की तीखी आलोचना भी की है। उन्होंने यह भी कहा उनकी राजनीतिक पार्टी किसी ऐसे सपोर्ट के बिना ही बनी है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)