Reduced the deficit : डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन विवेचना समीक्षा में लंबित विवेचनाएँ 27 प्रतिशत घटाईं कमी

मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय दिनांक-04.01.2026 “ऑपरेशन विवेचना”
▪️ विवेचना निस्तारण अभियान का डीआईजी रेंज श्री कलानिधि नैथानी ने एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जांचा
▪️ एक वर्ष की समीक्षा में पाया कि दिनांक 01.01.2025 के सापेक्ष 01.01.2026 को लंबित विवेचनाओ मे 27 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी हुई है
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी द्वारा विवेचना निस्तारण हेतु गत वर्ष से परिक्षेत्र स्तर पर “ऑपरेशन विवेचना” शुरु किया गया जिसके फलस्वरुप वर्ष 2025 मे रेंज के सभी जनपदो मे अधिक से अधिक विवेचनो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया । महोदय द्वारा परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड़ की सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित विवेचनाओं की दिनांक 01.01.2026 की तुलना/समीक्षा दिनांक 01.01.2025 के सापेक्ष की गयी तो विगत वर्ष 01 जनवरी 2025 को जहां लंबित विवेचनाओ की संख्या 6355 थी वहीं इस वर्ष 01 जनवरी को यह संख्या 4661 रही इस प्रकार लंबित विवेचनाओ मे 27 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गयी ।
दिनांक 01.01.2025 के सापेक्ष दिनांक 01.01.2026 को लंबित विवेचनाओ की जनपद/सर्किल वार समीक्षा-
➡️ जनपद मेरठ- दिनांक 01.01.2026 को 2156 विवेचनाए लंबित रही जो दिनांक 01.01.2025 को 2553 थी इस प्रकार लंबित विवेचनाओ मे विगत वर्ष की तुलना मे 15 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी । विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष सर्किल कोतवाली मे 352 के सापेक्ष 254, सिविल लाइन मे 325 के सापेक्ष 226, कैण्ट मे 112 के सापेक्ष 90, किठौर मे 159 के सापेक्ष 90, मवाना मे 271 के सापेक्ष 159, सरधना मे 345 के सापेक्ष 274, सदर देहात मे 347 के सापेक्ष 273 विवेचनाए लंबित रहीं ।
सर्किल ब्रह्मपुरी मे 236 के सापेक्ष 269 विवेचना व सर्किल दौराला मे 305 के सापेक्ष 346 विवेचना रही अतः लंबित विवेचाओ मे बढोत्तरी होना पाया गया जिसपर क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी व दौराला का स्पष्टीकरण तलब किया गया है ।

➡️ जनपद बुलन्दशहर- दिनांक 01.01.2026 को 1424 विवेचनाए लंबित रही जो दिनांक 01.01.2025 को 2165 थी इस प्रकार लंबित विवेचनाओ मे विगत वर्ष की तुलना मे 35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी । विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष सर्किल नगर मे 453 के सापेक्ष 353, सिकन्द्राबाद मे 445 के सापेक्ष 288, स्याना मे 214 के सापेक्ष 124, खुर्जा मे 428 के सापेक्ष 263, शिकारपुर मे 258 के सापेक्ष 177, अनूपशहर मे 169 के सापेक्ष 121, डिबाई मे 215 के सापेक्ष 98 विवेचनाए लंबित रहीं ।
➡️ जनपद बागपत – दिनांक 01.01.2026 को 465 विवेचनाए लंबित रही जो दिनांक 01.01.2025 को 830 थी इस प्रकार लंबित विवेचनाओ मे विगत वर्ष की तुलना मे 44 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी । विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष सर्किल नगर मे 318 के सापेक्ष 189, बड़ौत मे 314 के सापेक्ष 164, खेकड़ा मे 157 के सापेक्ष 86 विवेचनाए लंबित रहीं ।
➡️ जनपद हापुड़- दिनांक 01.01.2026 को 616 विवेचनाए लंबित रही जो दिनांक 01.01.2025 को 807 थी इस प्रकार लंबित विवेचनाओ मे विगत वर्ष की तुलना मे 27 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी । विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष सर्किल नगर मे 353 के सापेक्ष 267, पिलखुवा मे 260 के सापेक्ष 199, गढमुक्तेश्वर मे 194 के सापेक्ष 150 विवेचनाए लंबित रहीं ।
सर्किल ब्रह्मपुरी व दौराला को अन्य के सापेक्ष और बेहतर प्रदर्शन करने की हिदायत दी गई।
डीआईजी महोदय ने कहा कि परिक्षेत्र के सभी जनपदो द्वारा विवेचना निस्तारण मे अच्छा प्रदर्शन किया गया है इनका कार्य व प्रयास सराहनीय रहा है। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किलो मे सही पर्यवेक्षण कर विवेचनाओ का गुणवत्तापरक निस्तारण जारी रखें ।
मीडिया सेल
मेरठ परिक्षेत्र मेरठ।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_cZ
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता