Rehda recovered : थाना देवबंद पुलिस ने शातिर वाहन चोर पकड़ा, बाइकों के पार्ट्स और रेहड़ा बरामद

सहारनपुर
- थाना देवबंद,थाना सरसावा,थाना फतेहपुर,थाना नानौता,थाना गागलहेडी एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियों की बडी कार्रवाई
- पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन कू चलते
- एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर
- थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर वाहन चोर,कब्जे से बाईकों के कटे हुए पार्टस एवम बाईक रेहड़ा बरामद
- इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम को मिली एक और बड़ी कामयाबी,एक शातिर वाहन चोर,चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार
- थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,ट्यूबवेलों से विधुत उपकरण चोरी करने वाला गिरफतार,केबल व अन्य सामान बरामद
- थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,क्षेत्र में दंगा फसाद करने वाले 12 लोगो का शांतिभंग में हुआ चालान
- थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा लड़की भगाने वाला,लड़की सकुशल बरामद
- थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने ट्यूबवेलों पर हो रही चोरी की घटनाओ का किया जोरदार भंडाफोड़,फरार शातिर चोर विधुत उपकरणो के साथ हुआ गिरफ्तार
- थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठग से एक पीड़ित के बैंक खाते में कराए 26000 रूपए वापस
सहारनपुर
- इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते एवम एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का हमेशा कड़ाई के साथ पालन करने वाले थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान सैनी सराय अंडरपास से एक बाईक वाले रेहडे में चोरी के वाहनो के कटे फटे पार्ट्स बेचने के लिए लादकर लेकर जा रहे एक शातिर वाहन चोर उवेश पुत्र सलीम निवासी कस्बा देवबंद को घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे मौके से रेहडा सहित 6 कट्टे कटे हुए पार्टस के बरामद किए गए।इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजब सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर केपी सिंह पुत्र रज्जा निवासी ग्राम मुजाहिदपुर सती थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को उस समय चेकिंग के दौरान बीबीपुर रजवाह पुलिया से उस समय पकड़ा,जब यह वाहन चोर चैकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही बाईक तेजी के साथ दौड़ाता हुआ भाग निकला, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए चोरी की बाईक के साथ पकड़ लिया।

आपको यह भी बताएं कि
- हाशिमपुरा निवासी विकास कुमार ने जुलाई माह में अपनी बाईक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,जिस मामले पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने पेंडिंग पड़ी फाईल को खोलकर इस बाईक चोर की तलाश में एक पुलिस टीम को लगा दिया और इतना ही नही इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस बाईक चोर को पकड़ लिया।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र सागर एवम प्रेमपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ ट्यूबवेलों से विधुत उपकरण चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफतार।जिसके पास से केबिल के तार के साथ साथ चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अनगिनत उपकरण भी किए बरामद।आपको बता दें,कि थाना सरसावा मे दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट के बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने एक पुलिस टीम का गठन कर शातिर चोर की तलाश में लगा दी।जिस मामले पर उनकी पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते एक शातिर चोर ललित पुत्र जसबीर निवासी ग्राम अहमदपुर सादात को चैकिंग के दौरान बुढेडा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके कब्जे से 20 मीटर केबल तार,पेचकस,प्लास,
- कटआउट एवम आरी का टुटा हुआ ब्लेड बरामद किया गया।पकड़ा गया यह शातिर चोर संगीन वारदातों में पहले भी जा चुका है जेल।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शौरभ यादव ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए आपस में दंगा फसाद करते 12 लोगों सलमान पुत्र रिजवान,नोमान पुत्र रिजवान,सुहैल पुत्र जुलफाम,आसिफ पुत्र जुलफाम,आजम पुत्र अखलाक,गुलनवाज पुत्र अखलाक, व सुहैब पुत्र सगीर सभी निवासी ग्राम रसूलपुर,फरमान पुत्र जाहिद,मुस्तकीम पुत्र जाहिद,दानिश पुत्र मुस्तकीम,मोनिश पुत्र नफीस सभी निवासी कमालपुर एवम आरिस पुत्र शहजाद निवासी मुस्लिम कालोनी का शांतिभंग में किया चालान।जबकि थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसपाल सिंह एवम आकाश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त शक्ति उर्फ गोलू पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम कुम्हार हेडा थाना सरसावा को बाबूपुरा की पटरी से गिरफ्तार करते हुए,अपह्त लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।पकड़े गए युवक पर 3/4 पोक्सो एक्ट की कार्रवाई भी की गई।
- इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार गौर एवम अतुल कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया ट्यूबवेलों से हो रही विधुत उपकरणो की चोरी घटनाओं का जोरदार खुलासा।पकड़े गए शातिर चोर से केबल का टुकड़ा,तांबे के तार के गुच्छे एवम चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त उपकरण किए बरामद।आपको बता दें,कि थाना गागलहेडी में पंजीकृत चोरी की घटनाओ की रिपोर्ट के बाद हरकत में आए थानाध्यक्ष प्रदेश कुमार शर्मा ने दो पुलिस टीमों का गठन कर शातिर चोर की तलाश में लगा दी। थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चैकिंग के दौरान देहरादून यमुनानगर हाईवे स्थित कोलकी की और जाने वाले रास्ते से फरार इस शातिर चोर आकाश पुत्र अजय उर्फ अज्जू निवासी ग्राम कोलकी को घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
- जिसके कब्जे से केबल के टुकड़े,तांबे के तार के गुच्छे,स्टार्टर, स्टार्टर के पूर्जे एवम चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त उपकरण हथौड़ा,छेनी,पेचकस तथा कटआउट किया बरामद।पकड़ा गया यह शातिर चोर पहले भी चोरी के मिमले में जेल जा चुका है।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व वाली साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम निरीक्षक कंवरपाल सिंह,उपनिरीक्षक,संदीप कुमार,कृष्ण कुमार व सहायक उपनिरीक्षक अमित राजौरा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए किसी साइबर ठग द्वारा पीड़ित नदीम कालोनी निवासी फेजल के बैंक खाते से साइबर ठगी करते हुए हजारों रूपए उडा लिए गए थे।साइबर हेल्प डेस्क टीम ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एवम साइबर ठग को एक बड़ा सबक सिखाते हुए पीड़ित के बैंक खाते में 26000 रुपए कराए वापस।पीड़ित ने इंस्पेक्टर एचएनसिंह सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का किया शुक्रिया अदा।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता