Republic Day : पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

रामपुर
- पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। परेड के दौरान कदमताल मिलाते जवानों के समूह ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्यमंत्री बलदेव औलख ने परेड की सलामी ली। उन्होंने देश की आजादी की खातिर अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान निर्माताओं द्वारा देश को दिए अतुलनीय योगदान की याद दिलाता है। देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना पूर्ण निष्ठा के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी। लम्बे संघर्ष के बाद हमारा देश आजाद हुआ, परन्तु असली आजादी हमें 26 जनवरी 1950 को मिली। आज हम यह संकल्प लेते हैं कि हम अपनी नैतिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से गुंडों का सफाया हो गया है। इस समय गुंडे या तो जेल में हैं या ऊपर पहुंच गए हैं या प्रदेश से बाहर भाग गए हैं।
- सरकार ने कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए अच्छा काम किया है। पुलिस के जवानों ने भी इसमें पूरा सहयोग किया है। पिछली सरकार में पुलिस जवानों के सामने भी बहुत सी दिक्कतें थीं। उन्हें कई बार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी दिक्कत होती थी। अब ऐसा नहीं है। चाहे कितना बड़ा अपराधी हो, पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। हमारी मां-बहनें पूरी तरह सुरक्षित हैं। वे कहीं भी बेरोक टोक आ जा सकती हैं। बाद में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें डीसीआरबी के सिपाही संदीप कुमार को डीजीपी द्वारा प्रदान किया प्रशंसा चिन्ह और सिल्वर मेडल मिला तो शाहबाद कोतवाली प्रभारी र¨वद्र प्रताप ¨सह, शहजादनगर थाना प्रभारी अंशुमाली, स्वाट टीम के प्रभारी विकास सक्सेना, ज्वालानगर चौकी प्रभारी राजीव चौधरी, गोपनीय कार्यालय में नियुक्त सिपाही तेजपाल ¨सह, सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात सिपाही मांगेराम और सीओ केमरी पेशी के सिपाही अखिलेश कुमार को भी सराहनीय सेवा सम्मान दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने जिला जज कुलदीप कुमार को सम्मान चिन्ह भेंट किया। गांधी समाधि पर भी ध्वाजारोहण के बाद कार्यक्रम हुए। यहां भी राज्यमंत्री बल्देव औलख और जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी आदि मौजूद रहे।
सीआरपीएफ जवान हुए सम्मानित
- रामपुर:- सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में गणतंत्र दिवस पर डीआइजी प्रवीन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर बहादुरी के लिए मिले राष्ट्रपति गैलेन्ट्री मेडल, पुलिस गैलेन्ट्री मेडल, सराहनीय सेवा एवं विशिष्ट सेवा मेडल पाने वाले अधिकारियों और जवानों के नाम पढ़कर सुनाए। कैंप परिसर में स्थित मांटेसरी स्कूल में कावा अध्यक्ष रीना जसवाल ने तिरंगा लहराया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी रेंज विजय प्रताप ¨सह, उप कमांडेंट कमल किशोर, विनय वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम ¨सह, सहायक कमांडेंट आरपी यादव, सुधीर कुमार, अमित श्रीवास्तव, आरके चौहान, सुनील कुमार, एमपी जोशी, सूबेदार मेजर रमण कुमार ¨सह आदि मौजूद रहे।
जजी और बार सभागार में भी लहराया तिरंगा
- रामपुर:- जजी और बार सभागार में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम हुए। जिला जज कुलदीप कुमार ने न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम लाल, महासचिव रामौतार ¨सह सैनी, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुंदर लाल कपूर आदि मौजूद रहे। आयकर दफ्तर में भी ध्वजारोहण हुआ। आयकर अधिकारी एसके ¨सह, नदीम अहमद, एके करोरी, इस्तफा अली खां, टैक्स बार एसोसिएशन से सीए राजकुमार अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, एसके विद्यार्थी, नासिर अली खां, मोहसिन अख्तर, काशिफ अख्तर, टैक्स एडवोकेट बार एसोसिएशन के अशोक कुमार अग्रवाल, आशीष कम्थानिया, पंकज अग्रवाल, सपन अग्रवाल, आयकर निरीक्षक मंजीत गुप्ता, वरिष्ठ कर सहायक हिमांशु ¨सह कण्डारी, राहुल ¨सह, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, मंडी समिति में भी राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश तिवारी, मंडी समिति सचिव चंदन ¨सह, फल सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू खां, महासचिव एम आमिर खां, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकराम, गुड्डू तनवीर आदि को सम्मानित किया गया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता